अहमदाबाद : अहमदाबाद से केवडिया तक जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई. ट्रेन का ठहराव आनंद में भी हुआ. रविवार को ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 10 बजे रवाना होकर 12 बजे आनंद पहुंची, जहां सरदार पटेल का गृहनगर यानी करमसद आनंद शहर के करीब स्थित है.
खास बात ये रही कि सरदार पटेल के परिवार के आठ सदस्य भी इसपर सवार थे. आनंद से केवडिया तक लगभग 60 यात्री ट्रेन में सवार हुए. इस दौरान आनंद जिले के सांसद मितेश पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष विपुलभाई पटेल और अन्य नेता भी उपस्थित थे.
![सरदार पटेल के परिवार के सदस्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gj-and-jansatabdi-train-come-to-anand-7205242_17012021133619_1701f_00983_673_1701newsroom_1610889810_420.jpg)
पढ़ें-असम : चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरा करेगी
इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रपौत्र अतुल पटेल ने अपनी खुशी व्यक्त की और इस ऐतिहासिक क्षण के लिए सरकार को धन्यवाद दिया.