आगरा : डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन, पति बो टेनबर्ग के साथ गोल्फ कार्ट से ताजमहल पहुंची. जैसे ही दोनों ने रॉयल गेट से ताजमहल की एक झलक देखते ही कहा वाह ताज ब्यूटीफुल ताज.
डेनमार्क की पीएम मेटे और उनके पति ने बो टेनबर्ग ने ताजमहल के इतिहास के बारे में गाइड से जानकारी ली. ताजमहल की पच्चीकारी, उसे बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर गाइड से सवाल पूछे. इसके साथ ही दोनों ने सेंट्रल टैंक पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. विजिटर बुक पर भी डेनमार्क पीएम ने ताजमहल की खूबसूरती में कसीदे गढे हैं. उन्होंने लिखा कि ऑन बेहाल्फ ऑफ द डेनिस डेलीगेशन. दिस प्लेस इस ब्यूटीफुल. थैंक्यू सो मच. इसके बाद गोल्फ कार्ट से पीएम मेटे फ्रेडरिकसन, उनके पति बो टेनबर्ग दल के साथ आगरा किला देखने के लिए रवाना हो गए. जहां वे आगरा किला घूम रहे हैं.
ताजमहल और आगरा किला पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसन की ताजमहल की विजिट के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीआईएसएफ और एएसआई की ओर से रविवार सुबह 8:30 बजे तक ताजमहल में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर कर दिया गया. ताजमहल खाली होने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड व सुरक्षा बलों ने स्मारक परिसर में तलाशी अभियान चलाया. करीब सवा 9 बजे तक तलाशी अभियान चला. इसके बाद करीब 9:36 बजे पीएम और उनके साथ आए मेहमानों का दल होटल अमर विलास से गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल पहुंचा. रॉयज गेट पर एएसआई और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
पढ़ें :- डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात
पुलिस और प्रशासन ने बंद करा दीं दुकानें
पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से शिल्पग्राम से आगे स्थित होटल अमर विलास से लेकर ताज पूर्वी गेट तक की दोनों ओर स्थित दुकानें बंद करा दीं. इस बारे में पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने दुकानदारों को दुकानें बंद करने की हिदायत सुबह ही दे दी थी. सुबह 8:30 बजते ही दुकानें बंद कर दुकानदारों को वहां से जाने को कह दिया गया.
पर्यटक हुए परेशान
बीते दिनों की बात करें तो कोरोना की पाबंदियां कम होने से ताजमहल और आगरा किला समेत अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड तक पहुंच गई है. 30 हजार से ज्यादा पर्यटक शनिवार और रविवार को पहुंच रहे हैं. ऐसे ही रविवार सुबह से ही पर्यटकों का ताजमहल और आगरा किला पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसे में डेनमार्क की पीएम की ताजमहल और आगरा किला विजिट के चलते दोनों ही स्मारक 2- 2 घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हजारों पर्यटक परेशान हैं. ताजमहल के दोनों गेट की पार्किंग में पर्यटकों की भीड़ जमा रही.