कुन्नूर : तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर स्थानीय लोगों ने स्मारक चौक बनाने की मांग की है. नंजप्पा चतरम के लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सीडीएस बिपिन रावत(Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat) सहित 11 अन्य सैनिकों की याद में स्मारक चौक(memorial square ) बनाने की मांग की है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के नंजप्पा चतरम गांव में Mi-17V5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैनिकों की मौत हो गई थी.
कुन्नूर के नंजप्पा चतरम के लोगों ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सीडीएस बिपिन रावत, 11 अन्य लोगों के लिए स्मारक चौक बनाने की मांग की है. इससे पहले, भारतीय वायु सेना (IAF) ने शनिवार को दुर्घटना के बाद बचाव कार्यों में सहायता के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें-बाबा रामदेव ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बताया साजिश
रामनाथपुरम के एक वेडिंग फोटोग्राफर जो और उसके दोस्त नजर ने शुक्रवार को कोयंबटूर में शहर के पुलिस आयुक्त प्रदीप कुमार से मुलाकात की. उन्हें उस वीडियो के बारे में जानकारी दी, जिसे उन्होंने हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले बुधवार को रिकॉर्ड किया था.
शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा, हम उनका पता और मोबाइल नंबर एकत्र करते हैं. नीलगिरी जिला पुलिस हेलिकॉप्टर मामले की जांच कर रही है और हम जांच अधिकारियों को विवरण भेजेंगे.