नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के बत्रा अस्पताल के लिए राहत भरी खबर है. ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल पहुंच चुका है. इससे पहले बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर हड़कंप मच गया है. अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए सिर्फ एक घंटे की ही ऑक्सीजन बची थी. ऐसे में अस्पताल में भर्ती 352 में से लगभग 200 मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा था.
बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एससीएल गुप्ता ने कहा कि हमें एक दिन में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है. अस्पताल में 350 मरीज हैं और 48 मरीज आईसीयू में हैं.
बता दें कि अस्पताल ने सुप्रीम कोर्ट में भी ऑक्सीजन कमी को लेकर केस डाला है. जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को हर हाल में ऑक्सीजन मुहैया कराने का आदेश भी दिया है, लेकिन अभी तक अस्पताल को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन नहीं मिली है.
अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर न पहुंच पाने के कारण दिल्ली हाई कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी हालत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए. लेकिन दिल्ली सरकार इन मामलों में फेल साबित हो रही है. लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में आपस में लड़ाई भी चल रही है, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.