नई दिल्ली : वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल 1 अगस्त से दिल्ली चिड़ियाघर करीब 3 माह बाद फिर से खुलने जा रहा है. वहीं पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार करने के लिए ऑनलाइन टिकट लेना होगा. दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आने से पहले तैयारी जोरों से चल रही है. चिड़ियाघर में निरंतर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
दो शिफ्ट में प्रवेश
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि 1 अगस्त से दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर घूमने आने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. साथ ही बताया कि पर्यटकों को दो शिफ्ट में प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना नियमों का पालन
निदेशक रमेश कुमार पांडे ने यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति दिल्ली चिड़ियाघर घूमने आएगा उसे थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना अनिवार्य होगा तभी प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर में पर्यटकों
टिकट की ऑनलाइन बुकिंग
निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए 31 जुलाई से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है.
पढ़ें : अनंतपुर में मिला तेंदुआ शावक, वन विभाग ने तिरुपति चिड़ियाघर भेजा
बता दें कि करीब 1 साल बाद दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए 1 अप्रैल से खोला गया था, लेकिन कुछ ही दिन खुलने के बाद फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे. इसकी वजह से चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद करना पड़ा था.