नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. बुधवार को यहां के अधिकतम तापमान ने इस सीजन के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक 43.5 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड बनाया है. आज के लिए भी यहां लूं की स्थिति बरकरार रहने की बात कही गई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में लू की स्थितियां बनेंगी. इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम है. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के किसी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई. वहीं दिल्ली की हवा में नमी का स्तर 28 फीसदी से 61 फीसदी तक रहा.
पढ़ें :इस बार तेज है मानसून की रफ्तार, जानिये इसकी वजह और फायदे
इसी बीच राजधानी में गर्मी ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं बीते दो सालों की तुलना में बुधवार को सबसे ज्यादा बिजली खपत हुई है. मतलब गर्मी की मार और बिजली की मांग दोनों उच्चतम स्तर पर दर्ज की गईं.