नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. कोविड-19 संक्रमण की वजह से बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे में दाखिला सर्टिफिकेट के आधार पर होगा. इसमें पारदर्शिता को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 15 सदस्य कमेटी गठित की गई है.
यह कमेटी ईसीए के तहत होने वाले दाखिले की निगरानी करेगी. बता दें कि इस कमेटी में प्रो. दीप्ति ओमचिरई भल्ला, डीन फैकल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स को चेयरपर्सन बनाया गया है.
वहीं कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि कमेटी का मुख्य उद्देश्य ईसीए एडमिशन का मॉनिटरिंग करना है. उन्होंने कहा कि ओपन डेज के दौरान छात्रों को ईसीए के अपने बेस्ट फाइव सर्टिफिकेट अपलोड करने के बारे में बताया गया था. साथ ही अधिक सर्टिफिकेट अपलोड करने पर फॉर्म रिजेक्ट होने की संभावना भी जताई गई थी.
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित 15 सदस्य कमेटी प्रोफेसर टीवी मणिकंदन, प्रोफेसर ओजेश प्रताप सिंह, प्रोफेसर अरुण जगन्नाथ, प्रोफेसर सोनाली गुप्ता, डॉ. नंदिता नारायणसामी, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. अमृता बजाज, डॉ. चारू कालरा, डॉ. वीनू भसीन, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा, डॉ. दीप्ति तनेजा, तारा शीमर और डिप्टी डीन कल्चर अनामिका प्रसाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -डीयू : कोविड-19 के मद्देनजर राजधानी कॉलेज में छात्रों को फीस में दो हज़ार की छूट
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी एडमिशन सर्टिफिकेट के आधार पर ही करने का फैसला किया है.