नई दिल्ली : रंजीत नगर इलाके में बच्ची से दुष्कर्म करने वाले ने इससे चार दिन पहले इंद्र पुरी में भी ऐसी वारदात की थी. 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की इस घटना को लेकर इंद्र पुरी थाने में मामला दर्ज है. आरोपी की फोटो देखकर पीड़ित बच्ची ने उसकी पहचान की.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को भी उसने बच्ची से दुष्कर्म किया था. जानकारी के अनुसार बीते 22 अक्टूबर की सुबह रंजीत नगर इलाके में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था.
इस घटना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आसपास लगे लगभग 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. इसमें आरोपी की फुटेज पुलिस को मिल गई थी. इससे यह पता चला था कि वह शादीपुर होते हुए पश्चिमी दिल्ली की तरफ गया है.
पुलिस ने जब इस तरीके से हुई घटनाओं को लेकर छानबीन की तो पता चला कि ऐसी एक वारदात इंद्रपुरी इलाके में बीते 18 अक्टूबर को हुई है. इसके अलावा बीते मार्च महीने में ऐसी वारदात रघुवीर नगर इलाके में हुई थी, जिसमें 20 वर्षीय सूरज गिरफ्तार हुआ था.
पुलिस टीम ख्याला थाने पहुंची तो वहां पर डोजियर से सूरज के चेहरे का मिलान सीसीटीवी फुटेज में मौजूद चेहरे से हो गया. इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की और हरियाणा में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से बचने के लिए वह राजस्थान जा रहा था. गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस टीम पूछताछ की.
इस दौरान उसकी फोटो इंद्रपुरी में दुष्कर्म का शिकार हुई बच्ची को दिखाई गई जिसने पहचाना कि इसी शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बीते 18 अक्टूबर को दिल्ली आया था. इस दौरान वह इंद्रपुरी गया और बच्ची को बहलााकर साथ सुनसान इलाके में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
इस वारदात के बाद वह वापस राजस्थान चला गया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन उन्हें इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला था. उधर 22 अक्टूबर को सूरज अपनी कोर्ट की तारीख पर तीस हजारी आया था.
वहां सुनवाई नहीं होने पर वह वापस सेंट्रल दिल्ली लौटा और यहां पर बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस की अभी तक की जांच से पता चला है कि आरोपी के खिलाफ अब तक तीन मामले दर्ज हैं. इनमें पहला मामला ख्याला थाने में दर्ज हुआ बच्ची से छेड़छाड़ का मामला.
यह भी पढ़ें-YouTube पर बच्चे के जन्म की जानकारी लेकर 17 साल लड़की ने बच्चे को दिया जन्म
दूसरी घटना इंद्रपुरी में 18 अक्टूबर को हुई, जिसमें आरोपी ने छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया. तीसरी घटना 22 अक्टूबर को रंजीत नगर इलाके में 7 वर्षीय बच्ची से हुई है. इसके अलावा भी उसके अन्य मामलों में संलिप्त होने को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.