ETV Bharat / bharat

संसद के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के साथ की बैठक - किसान आंदोलन

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की है कि 19 जुलाई से प्रारंभ होने वाले आगामी संसद सत्र के दौरान, वह संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर के पास किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सोमवार से मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास किसान नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान अपने प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करें.

दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक पर किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, 'पुलिस से बात हुई. हमने पुलिस से कहा है कि 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे. हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही. हमें उम्मीद है कि हमें अनुमति मिलेगी.'

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की है कि 19 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी संसद सत्र के दौरान किसान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 22 जुलाई से हर दिन एसकेएम से जुड़े प्रत्येक संगठन के पांच लोग संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

  • पुलिस से बात हुई। हमने पुलिस से कहा है कि 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे। हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही। हमें उम्मीद है कि हमें अनुमति मिलेगी: दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक पर दर्शन पाल, किसान नेता pic.twitter.com/dHpeq80sxX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद का आगामी मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक, संसद सत्र के दौरान हर दिन 200 किसान संसद जाएंगे. टिकैत ने संसद के बाहर होने वाले किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पोस्टर भी जारी कर दिए हैं.

टिकैत ने पोस्टर जारी करते हुए कहा था, 'संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है.'

संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी दलों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी पत्र लिखेगा कि वे सक्रिय रूप से किसानों की मांगों को उठाएं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि संसद सत्र के दौरान हर दिन 200 किसान संसद जाएंगे. किसान बसों और अपनी गाड़ियों से संसद जाएंगे. शाम को संसद सत्र समाप्त होगा, तब किसान संसद से वापसी करेंगे और अगले दिन फिर संसद जाएंगे.

यह भी पढ़ें- संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है: टिकैत

ये सिलसिला मानसून सत्र समाप्त होने तक जारी रहेगा. राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या वह भी प्रदर्शन में शामिल होंगे, तो उनका कहना था कि जो भी संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा, उसका पालन किया जाएगा. राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि संसद के बाहर किसानों का प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा.

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सोमवार से मानसून सत्र के दौरान संसद के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. किसानों के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास किसान नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान अपने प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करें.

दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक पर किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, 'पुलिस से बात हुई. हमने पुलिस से कहा है कि 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे. हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही. हमें उम्मीद है कि हमें अनुमति मिलेगी.'

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की है कि 19 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी संसद सत्र के दौरान किसान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 22 जुलाई से हर दिन एसकेएम से जुड़े प्रत्येक संगठन के पांच लोग संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

  • पुलिस से बात हुई। हमने पुलिस से कहा है कि 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे। हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही। हमें उम्मीद है कि हमें अनुमति मिलेगी: दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक पर दर्शन पाल, किसान नेता pic.twitter.com/dHpeq80sxX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद का आगामी मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक, संसद सत्र के दौरान हर दिन 200 किसान संसद जाएंगे. टिकैत ने संसद के बाहर होने वाले किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पोस्टर भी जारी कर दिए हैं.

टिकैत ने पोस्टर जारी करते हुए कहा था, 'संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है.'

संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी दलों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी पत्र लिखेगा कि वे सक्रिय रूप से किसानों की मांगों को उठाएं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि संसद सत्र के दौरान हर दिन 200 किसान संसद जाएंगे. किसान बसों और अपनी गाड़ियों से संसद जाएंगे. शाम को संसद सत्र समाप्त होगा, तब किसान संसद से वापसी करेंगे और अगले दिन फिर संसद जाएंगे.

यह भी पढ़ें- संसद अगर अहंकारी और अड़ियल हो तो देश में जनक्रांति निश्चित होती है: टिकैत

ये सिलसिला मानसून सत्र समाप्त होने तक जारी रहेगा. राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या वह भी प्रदर्शन में शामिल होंगे, तो उनका कहना था कि जो भी संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा, उसका पालन किया जाएगा. राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि संसद के बाहर किसानों का प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा.

Last Updated : Jul 18, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.