नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही लाल किले के समीप ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना जा रहा है.
हालांकि समय रहते पुलिस ने इस ड्रोन को जब्त कर लिया और ड्रोन उड़ाने वाले के खिलाफ इस बाबत FIR भी दर्ज की. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यहां पर किसी वेब सीरीज की शूटिंग हो रही थी और उसमें यह ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा था.
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए लाल किले के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. खासतौर से लाल किले के आसपास एवं नई दिल्ली के इलाके में ड्रोन सहित उड़ने वाली सभी वस्तुओं पर रोक लगाई गई है. इसे लेकर धारा 144 भी लागू है. हाल ही में सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि लाल किले के पीछे ड्रोन उड़ रहा है.
यह देखते ही पुलिसकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए. वह जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें एक शख्स ड्रोन उड़ाता हुआ दिखा. पुलिस टीम ने तुरंत उसे मौके से पकड़ लिया और इस ड्रोन को जब्त भी कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें : लाल किला 21 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस तक जनता के लिये बंद
इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए दिल्ली पुलिस से परमिशन भी ली गई थी. लेकिन इसमें ड्रोन के इस्तेमाल की बात दिल्ली पुलिस को नहीं बताई गई थी. बिना अनुमति के यहां पर वेब सीरीज बनाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी वजह से उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.