ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस को प्रतिबंधित संगठन SFJ प्रमुख सहित 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश, 4 भगौड़ों के लगे पोस्टर

Delhi Police's clampdown on Khalistani terrorists: बीते कुछ दिनों में खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में हमले का इनपुट मिलने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश कर रही है. इनमें से चार खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं.

D
D
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में खालिस्तानी आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस ने कई जगह पोस्टर लगाए हैं. चस्पा किए गए पोस्टरों में वधावा सिंह बब्बर, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, गुरमीत सिंह बग्गा और भूपिंदर सिंह भिंडा की तस्वीरें हैं. हालांकि, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को कुल 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले आतंकियों पर कार्रवाई के कारण खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात करने की साजिश रच रहे हैं.

सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर: इस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है. इसके लिए पुलिस और एजेंसियों ने दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें आतंकियों की फोटो के साथ यह भी लिखा गया है कि उनकी तलाश में सहायता करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुलिस को आशंका है कि खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. इस इनपुट के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

ETV GFX
ETV GFX

की जा रही छापेमारी: भारत विरोधी गतिविधियां तेज करने पर कनाडा में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. एजेंसियां, गैंगस्टरों और आतंकियों समेत उनके मददगारों के ठिकानों पर छापे मार रही हैं. दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और आसपास के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास: जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में हथियारों के अलावा विदेश से मोटी रकम ट्रांसफर होने के रिकॉर्ड मिले हैं. साथ ही करीब 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सहित अन्य गैंगस्टर व आतंकियों के मददगारों के सैकड़ों ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां, कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भारत में चल रहे नेटवर्क को खंगालकर उसे तोड़ने का प्रयास कर रही है. बताया गया कि गोल्डी बराड़ के गिरोह में सोशल मीडिया के जरिए पंजाब के युवाओं को भर्ती किया जाता है. इसके लिए वह खालिस्तानियों की भी मदद लेता है.

दिल्ली पुलिस की लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकी: जिन खालिस्तानी आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा एजेंसियां अभियान चला रही हैं, उनमें प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू, बब्बर खालसा का परमजीत सिंह पम्मा, वधावा सिंह बब्बर, भूपेंद्र सिंह भिंडा, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, जेएस धालीवाल, सुखपाल सिंह, गुरजंट सिंह ढिल्लो, सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजप सिंह, रनजीत सिंह नीटा, अमरदीप सिंह पूरेवाल, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल हैं. इन पर हत्या, हत्या की साजिश रचने, आतंकी वारदात करने के कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इनपर हथियारों व नशे की तस्करी, गैंगस्टर के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने और पैसे लेकर हत्या कराने जैसे कई आरोप हैं.

यह भी पढ़ें-

NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी

ETV भारत से बोले दिल्लीवाले- टीवी पर न्यूज देखकर लगता है डर, कनाडा गए बच्चे बोल रहे यहां स्थिति सामान्य है, चिंता नहीं करो...

India Canada Relations : HFC ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कनाडा में प्रतिबंध लगाने की मांग की

एनआईए ने ग्रीस और फिलीपींस में तीन खालिस्तानियों का लगाया पता, RAW और भारतीय मिशन को अलर्ट जारी

नई दिल्ली: राजधानी में खालिस्तानी आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस ने कई जगह पोस्टर लगाए हैं. चस्पा किए गए पोस्टरों में वधावा सिंह बब्बर, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, गुरमीत सिंह बग्गा और भूपिंदर सिंह भिंडा की तस्वीरें हैं. हालांकि, पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को कुल 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले आतंकियों पर कार्रवाई के कारण खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ी वारदात करने की साजिश रच रहे हैं.

सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर: इस इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की तलाश तेज कर दी है. इसके लिए पुलिस और एजेंसियों ने दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें आतंकियों की फोटो के साथ यह भी लिखा गया है कि उनकी तलाश में सहायता करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. पुलिस को आशंका है कि खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. इस इनपुट के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

ETV GFX
ETV GFX

की जा रही छापेमारी: भारत विरोधी गतिविधियां तेज करने पर कनाडा में छिपे खालिस्तान समर्थक आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है. एजेंसियां, गैंगस्टरों और आतंकियों समेत उनके मददगारों के ठिकानों पर छापे मार रही हैं. दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और आसपास के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास: जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में हथियारों के अलावा विदेश से मोटी रकम ट्रांसफर होने के रिकॉर्ड मिले हैं. साथ ही करीब 30 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सहित अन्य गैंगस्टर व आतंकियों के मददगारों के सैकड़ों ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां, कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के भारत में चल रहे नेटवर्क को खंगालकर उसे तोड़ने का प्रयास कर रही है. बताया गया कि गोल्डी बराड़ के गिरोह में सोशल मीडिया के जरिए पंजाब के युवाओं को भर्ती किया जाता है. इसके लिए वह खालिस्तानियों की भी मदद लेता है.

दिल्ली पुलिस की लिस्ट में शामिल खालिस्तानी आतंकी: जिन खालिस्तानी आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा एजेंसियां अभियान चला रही हैं, उनमें प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू, बब्बर खालसा का परमजीत सिंह पम्मा, वधावा सिंह बब्बर, भूपेंद्र सिंह भिंडा, पुरुषोत्तम सिंह पम्मा, जेएस धालीवाल, सुखपाल सिंह, गुरजंट सिंह ढिल्लो, सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजप सिंह, रनजीत सिंह नीटा, अमरदीप सिंह पूरेवाल, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल हैं. इन पर हत्या, हत्या की साजिश रचने, आतंकी वारदात करने के कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा इनपर हथियारों व नशे की तस्करी, गैंगस्टर के साथ मिलकर रंगदारी वसूलने और पैसे लेकर हत्या कराने जैसे कई आरोप हैं.

यह भी पढ़ें-

NIA raids : खालिस्तानी गैंगस्टर गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई, एनआईए कर रही है 6 राज्यों में छापेमारी

ETV भारत से बोले दिल्लीवाले- टीवी पर न्यूज देखकर लगता है डर, कनाडा गए बच्चे बोल रहे यहां स्थिति सामान्य है, चिंता नहीं करो...

India Canada Relations : HFC ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कनाडा में प्रतिबंध लगाने की मांग की

एनआईए ने ग्रीस और फिलीपींस में तीन खालिस्तानियों का लगाया पता, RAW और भारतीय मिशन को अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.