नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से जान से मारने की धमकी देने के बाद उनको दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई गई है. दिल्ली पुलिस के दो जवान अब चौबीस घंटे हनी सिंह के साथ रहेंगे. गौरतलब है कि बुधवार को हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की गई है. रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
सिंगर हनी सिंह की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है. हनी सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है. स्पेशल सेल ने सीबीआई और एनआईए के माध्यम से इंटरपोल से भी संपर्क किया है. दिल्ली पुलिस ने हनी सिंह से वॉइस मैसेज भी ले लिए हैं जो कथित रूप से गोल्डी बराड़ की ओर से भेजे गए हैं. दिल्ली पुलिस गोल्डी बराड़ के वॉयस सैंपल से इनका मिलान करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: GANGSTER GOLDY BRAR: कनाडा में मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़
गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठकर भारत में अपना गैंग चलाता है. भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उसका करीबी सहयोगी है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. इसमें कई गैंगस्टर्स के गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: प्रगति मैदान लूट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, LG से मिलेंगे कमिश्नर संजय अरोड़ा
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने आत्महत्या की थ्योरी मानने से किया इनकार, UP के पुलिस अधिकारियों की सजा बरकरार
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की बात कबूली, हत्या की वजह भी बताई