ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का आरोप- 'पार्टी ऑफिस में पुलिस घुसी', दिल्ली पुलिस ने किया इनकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से तीसरे दिन भी ईडी की पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध जारी है. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली पुलिस उसके कार्यालय में प्रवेश कर गई. वहां पर मारपीट की है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस ने कहा कि हो सकता है कुछ धक्का-मुक्की हुई हो. कांग्रेस इसके खिलाफ गुरुवार को देश के हर राजभवन के आगे विरोध प्रदर्शन करेगी.

congress protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय पर हमला बोला और कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पुलिस के इस व्यवहार और जनता के हक में उठने वाली राहुल गांधी की आवाज को दबाए जाने के खिलाफ कांग्रेस गुरुवार को सभी राजभवनों का घेराव करेगी.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर दाखिल नहीं हुए और न ही उन्होंने बल प्रयोग किया. सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, 'भाजपा और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की हर सीमा पार गई. भाजपा के इशारे पर पुलिस दरवाजे तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय में घुसी और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पीटा. अब लगता है कि प्रजांतत्र की हत्या हो चुकी है, संविधान को बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है, केवल अत्याचार का शासन बचा है.'

  • दिल्ली की सड़कों पर निकला इंकलाब है।
    अब तानाशाही हुकूमत में होना तय बदलाव है।।

    दिल्ली की सड़कें 'तानाशाही बंद करो' के नारों से गूंज रही हैं, ये इंकलाब का ऐलान है।

    तानाशाही हुक्मरान ध्यान से सुन- इंकलाब का ऐलान हो चुका है। pic.twitter.com/2E6DMiUpva

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'हमारे सब्र का इम्तहान नहीं लें. किस हैसियत से पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय पर हमला बोला? वे कैसे कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीट सकते हैं? इसका जवाब दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार को देना पड़ेगा... इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी जान लें कि एक-एक अधिकारी का हिसाब होगा.'

सुरजेवाला ने कहा, 'हमारी मांग है कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच हो.' उनके अनुसार, 'कल पूरे देश में कांग्रेस के लोग राजभवनों का घेराव करेंगे क्योंकि मोदी सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है... 17 जून को हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा.'

  • सत्ताई गुंडों की दिल्ली पुलिस के अधिकारी आँख खोलकर देखें:-

    गेट के इस पार कांग्रेस का दफ्तर है और उस पार से अंदर घुसते आपके वर्दीधारी आततायी।

    हमारे घर में जबरन घुसने की ये गुंडई भारी पड़ेगी। pic.twitter.com/I5Mqqz7ZEo

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने दावा किया, 'महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है. किसानों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है.' कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ लगाए आरोप के पक्ष में एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एवं अन्य सुरक्षाकर्मी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाते दिख रहे हैं.

  • आज कांग्रेस कार्यालय के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कांग्रेस कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज किया।

    ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज हुआ हो, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं: श्री @bhupeshbaghel pic.twitter.com/KJpGdDD4Wb

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'ये संघर्ष है- सत्य की रक्षा के लिए, संविधान की रक्षा के लिए. भाजपा की तानाशाही हुकूमत और उस हुकूमत का क्रूर शासक कान खोलकर सुन ले- इस क्रूरता का करारा जवाब दिया जाएगा, हर जुल्म का हिसाब लिया जाएगा. लड़ाई जारी है.' पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस 'निजी मिलिशिया' की तरह व्यवहार कर रही है.

कांग्रेस मुख्यालय में घुसने के मुख्य विपक्षी दल के इस आरोप को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हो सकता है कि कुछ धक्कामुक्की हुई हो, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यालय के भीतर नहीं गई. पुलिस ने कोई बल प्रयोग भी नहीं किया.' उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : National Herald Case : राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय पर हमला बोला और कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पुलिस के इस व्यवहार और जनता के हक में उठने वाली राहुल गांधी की आवाज को दबाए जाने के खिलाफ कांग्रेस गुरुवार को सभी राजभवनों का घेराव करेगी.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर दाखिल नहीं हुए और न ही उन्होंने बल प्रयोग किया. सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, 'भाजपा और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की हर सीमा पार गई. भाजपा के इशारे पर पुलिस दरवाजे तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय में घुसी और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पीटा. अब लगता है कि प्रजांतत्र की हत्या हो चुकी है, संविधान को बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है, केवल अत्याचार का शासन बचा है.'

  • दिल्ली की सड़कों पर निकला इंकलाब है।
    अब तानाशाही हुकूमत में होना तय बदलाव है।।

    दिल्ली की सड़कें 'तानाशाही बंद करो' के नारों से गूंज रही हैं, ये इंकलाब का ऐलान है।

    तानाशाही हुक्मरान ध्यान से सुन- इंकलाब का ऐलान हो चुका है। pic.twitter.com/2E6DMiUpva

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'हमारे सब्र का इम्तहान नहीं लें. किस हैसियत से पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय पर हमला बोला? वे कैसे कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीट सकते हैं? इसका जवाब दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार को देना पड़ेगा... इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी जान लें कि एक-एक अधिकारी का हिसाब होगा.'

सुरजेवाला ने कहा, 'हमारी मांग है कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच हो.' उनके अनुसार, 'कल पूरे देश में कांग्रेस के लोग राजभवनों का घेराव करेंगे क्योंकि मोदी सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है... 17 जून को हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा.'

  • सत्ताई गुंडों की दिल्ली पुलिस के अधिकारी आँख खोलकर देखें:-

    गेट के इस पार कांग्रेस का दफ्तर है और उस पार से अंदर घुसते आपके वर्दीधारी आततायी।

    हमारे घर में जबरन घुसने की ये गुंडई भारी पड़ेगी। pic.twitter.com/I5Mqqz7ZEo

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने दावा किया, 'महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है. किसानों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए उठने वाली राहुल जी की आवाज को दबाया जा रहा है.' कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ लगाए आरोप के पक्ष में एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एवं अन्य सुरक्षाकर्मी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर जाते दिख रहे हैं.

  • आज कांग्रेस कार्यालय के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कांग्रेस कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज किया।

    ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज हुआ हो, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं: श्री @bhupeshbaghel pic.twitter.com/KJpGdDD4Wb

    — Congress (@INCIndia) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'ये संघर्ष है- सत्य की रक्षा के लिए, संविधान की रक्षा के लिए. भाजपा की तानाशाही हुकूमत और उस हुकूमत का क्रूर शासक कान खोलकर सुन ले- इस क्रूरता का करारा जवाब दिया जाएगा, हर जुल्म का हिसाब लिया जाएगा. लड़ाई जारी है.' पार्टी के सांसद कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस 'निजी मिलिशिया' की तरह व्यवहार कर रही है.

कांग्रेस मुख्यालय में घुसने के मुख्य विपक्षी दल के इस आरोप को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हो सकता है कि कुछ धक्कामुक्की हुई हो, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यालय के भीतर नहीं गई. पुलिस ने कोई बल प्रयोग भी नहीं किया.' उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : National Herald Case : राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.