ETV Bharat / bharat

इजराइली दूतावास धमाका केस : पुलिस ने आरोपियों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इजराइली दूतावास धमाका मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया है, क्योंकि आरोपियों के बयान एक दूसरे के विपरीत थे. इन आरोपियों को पिछले हफ्ते कारगिल से गिरफ्तार किया गया था.

पॉलीग्राफ टेस्ट
पॉलीग्राफ टेस्ट
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:50 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइली दूतावास के पास हुए धमाका मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट (lie detector test) किया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के बयान एक दूसरे के विपरीत होने के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट (lie detector test) किया गया.

बता दें कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास इसी साल जनवरी में हुए विस्फोट के सिलसिले में लद्दाख से चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इन छात्रों को पिछले हफ्ते करगिल से गिरफ्तार किया गया था और ट्रांसिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था.

29 जनवरी को दिल्ली के लुटियंस स्थित इजराइल के दूतावास के पास कम तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था. हालांकि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजराइली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

ब्लास्ट के दिन दिल्ली में थे सभी आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी छात्र लद्दाख के कारगिल जिले के थांग गांव के रहने वाले हैं. जो पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली आए थे और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दिन चारों दिल्ली में ही मौजूद थे और उनके मोबाइल फोन बंद मिले थे.

इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा कर रही थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो फरवरी को इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी थी.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइली दूतावास के पास हुए धमाका मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट (lie detector test) किया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के बयान एक दूसरे के विपरीत होने के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट (lie detector test) किया गया.

बता दें कि दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास इसी साल जनवरी में हुए विस्फोट के सिलसिले में लद्दाख से चार छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इन छात्रों को पिछले हफ्ते करगिल से गिरफ्तार किया गया था और ट्रांसिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था.

29 जनवरी को दिल्ली के लुटियंस स्थित इजराइल के दूतावास के पास कम तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था. हालांकि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजराइली दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए इस विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

ब्लास्ट के दिन दिल्ली में थे सभी आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी छात्र लद्दाख के कारगिल जिले के थांग गांव के रहने वाले हैं. जो पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली आए थे और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट के दिन चारों दिल्ली में ही मौजूद थे और उनके मोबाइल फोन बंद मिले थे.

इस मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा कर रही थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो फरवरी को इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.