नई दिल्ली : दिल्ली के आउटर जिले के पश्चिम विहार इलाके से पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. दरअसल, पुलिस ने शनिवार देर रात पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास कुछ युवकों को कार की बोनट पर शराब पीते देखा तो उन्हें ऐसा करने से मना किया. पहले तो लड़कों ने उनसे बहस की फिर चार युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
हमले के दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस के जवान को उन लड़कों के चंगुल से बचाया. हालांकि उस समय वह चारों लड़के वहां से फरार हो गए जिन्हें बाद में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर खुले में शराब पी रहे उन लड़कों ने एएसआई के साथ बुरी तरह मारपीट की और यह हमला जानलेवा भी हो सकता था. अगर स्थानीय लोगों ने उन्हें लड़कों के चंगुल से बचाया नहीं होता.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अमित राघव, विजय और राहुल के रूप में हुई है, जबकि चौथे आरोपी का नाम फखरुद्दीन है जो भलस्वा डेरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, जब पुलिस टीम ने बाद में वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ की तब एक आरोपी के बारे में पता लगा और उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.