नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली AATS ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है. करीब 125 किलो हेरोइन के साथ अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 860 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. आरोपी का नाम मोहम्मद शफी है. इस काम में उसकी पत्नी तरीना भी मदद करती थी. ये दोनों अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली के वजीराबाद में रहते थे.
एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में हेरोइन की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इसके बाद एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की एक टीम बनाई गई. टीम पिछले कई दिनों से वेस्ट जिले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि यह ड्रग सप्लायर कहां-कहां और किस-किस तरह से काम कर रहे हैं.
पढ़ेंः खबर का असर : वैक्सीनेशन केंद्र बजट की खबर को राहुल गांधी ने किया ट्वीट
डीसीपी उर्विज गजयल के अनुसार, सात मई को टीम को जानकारी मिली कि दो ड्रग सप्लायर वजीराबाद से ख्याला गंदे नाले की तरफ कार से आने वाले हैं. इसी बीच एक कार आई और जानकारी वाली जगह पर खड़े होकर इंतजार करने लगी. काफी देर बाद भी जब कोई नहीं आया, तब टीम ने कार में सवार दोनों ड्रग तस्कर को पकड़ लिया. इस दौरान कार में प्लास्टिक बैग में रखा हेरोइन जब्त कर लिया गया. दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि हेरोइन का वजन लगभग 125 किलो है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 860 करोड़ रुपये है.
पूछताछ में उसने बताया कि वह कार का ड्राइवर है और अपनी पत्नी के साथ वजीराबाद से ख्याला के गंदे नाला तस्करी करने आया था. इसके बाद पंजाब जाना था. पूछताछ में यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसके साथ इस काम में मदद करती है.