ETV Bharat / bharat

पंजाब के पूर्व मंत्री जगदीश सिंह और उनकी पत्नी को बेहोश कर कुक ने दोस्तों के साथ की करोड़ों की चोरी, दिल्ली पुलिस ने दबोचा - Police arrested accused who stole jewelery

Theft of crores of rupees by rendering family members of former Punjab minister unconscious: दिल्ली पुलिस ने पंजाब के पूर्व मंत्री जगदीश सिंह के घर से करोड़ों के गहने व नकदी की चोरी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने घटना को लेकर कई खुलासे भी किए हैं.

्
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 6:28 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 6:34 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा.

नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को बेहोश कर घर से करोड़ों की ज्वेलरी और कैश की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी किया गया कैश और ज्वेलरी बरामद हुआ है. आरोपियों में से एक पूर्व मंत्री का रसोइया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि आरोपियों की पहचान करण, किशन और सृजन शाह के रूप में हुई है और तीनों मूल रूप से नेपाल के एक गांव के रहने वाले हैं. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश आनंद विहार बस अड्डे पर गश्त पर थे. इस दौरान राजेश की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जिसके हाथ में एक बैग था. जब पुलिसकर्मी ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में ज्वेलरी और कैश मिला.

तीनों आरोपियों को दबोचा: इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने तुरंत मामले की सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सृजन है और उसने लुधियाना में अपने साथियों के मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उसने बताया कि उसके दो साथी कौशांबी बस अड्डे की तरफ गए हैं. इसके बाद टीम ने तुरंत तालाशी शुरू की और गाजीपुर सब्जी मंडी के पास से आरोपी करण और किशन को धर दबोचा. दोनों के पास मौजूद बैग से भी काफी मात्रा में ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ.

पूर्व मंत्री के घर में करता था काम: वहीं, पूछताछ में आरोपी करण ने खुलासा किया की वह लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह के घर में बतौर कुक काम करता था. इस दौरान उसे घर में काफी मात्रा में कैश व ज्वेलरी होने की जानकारी हुई. इस पर उसने अपने साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई और चोरी करने के लिए उसने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिला कर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह, उनकी पत्नी और अन्य सदस्यों को खिला दिया, जिससे सभा बेहोश हो गए.

ज्लेलरी की कीमत करोड़ों में: इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर घर में रखे हीरे, सोने, चांदी की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खुलासे के बाद मामले की जानकारी लुधियाना पुलिस को दी गई. इसके बाद लुधियाना पुलिस दिल्ली पहुंची. आरोपियों को लुधियाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है. बरामद ज्वेलरी कि कीमत दो से तीन करोड़ के बीच आंकी गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सामने आया दृश्यम जैसा मामला, सहकर्मी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया, जानें कैसे खुला राज

यह भी पढ़ें-लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

दिल्ली पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर मामले का किया खुलासा.

नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को बेहोश कर घर से करोड़ों की ज्वेलरी और कैश की चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी किया गया कैश और ज्वेलरी बरामद हुआ है. आरोपियों में से एक पूर्व मंत्री का रसोइया है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि आरोपियों की पहचान करण, किशन और सृजन शाह के रूप में हुई है और तीनों मूल रूप से नेपाल के एक गांव के रहने वाले हैं. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश आनंद विहार बस अड्डे पर गश्त पर थे. इस दौरान राजेश की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जिसके हाथ में एक बैग था. जब पुलिसकर्मी ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में ज्वेलरी और कैश मिला.

तीनों आरोपियों को दबोचा: इस पर हेड कॉन्स्टेबल ने तुरंत मामले की सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सृजन है और उसने लुधियाना में अपने साथियों के मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उसने बताया कि उसके दो साथी कौशांबी बस अड्डे की तरफ गए हैं. इसके बाद टीम ने तुरंत तालाशी शुरू की और गाजीपुर सब्जी मंडी के पास से आरोपी करण और किशन को धर दबोचा. दोनों के पास मौजूद बैग से भी काफी मात्रा में ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ.

पूर्व मंत्री के घर में करता था काम: वहीं, पूछताछ में आरोपी करण ने खुलासा किया की वह लुधियाना में पूर्व मंत्री जगदीश सिंह के घर में बतौर कुक काम करता था. इस दौरान उसे घर में काफी मात्रा में कैश व ज्वेलरी होने की जानकारी हुई. इस पर उसने अपने साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई और चोरी करने के लिए उसने रात के खाने में नशीला पदार्थ मिला कर पूर्व मंत्री जगदीश सिंह, उनकी पत्नी और अन्य सदस्यों को खिला दिया, जिससे सभा बेहोश हो गए.

ज्लेलरी की कीमत करोड़ों में: इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर घर में रखे हीरे, सोने, चांदी की ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खुलासे के बाद मामले की जानकारी लुधियाना पुलिस को दी गई. इसके बाद लुधियाना पुलिस दिल्ली पहुंची. आरोपियों को लुधियाना पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है. बरामद ज्वेलरी कि कीमत दो से तीन करोड़ के बीच आंकी गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सामने आया दृश्यम जैसा मामला, सहकर्मी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया, जानें कैसे खुला राज

यह भी पढ़ें-लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

Last Updated : Sep 20, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.