नई दिल्ली : द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में सीनियर सिटीजन महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान ऊषा ( 66) के रूप में हुई है. उनकी हत्या उन्हीं के घर में बुधवार को कर दी गई थी.
आरोपी लड़की का नहीं था सर्वेंट वेरिफिकेशन: डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को बुधवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास इस वारदात के बारे में सूचना मिली थी. बिंदापुर थाना इलाके के ओम विहार इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से छानबीन शुरू की, तो उसी बुजुर्ग महिला के यहां काम करने वाली लड़की पर संदेह हुआ, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. घर में काम करने वाली लड़की के बारे में पुलिस ने पता लगाया, तो उसका कोई सर्वेंट वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था और न ही उसका कोई डिटेल और फोन नंबर उपलब्ध था.
UP पुलिस की मदद से लगाया गया ट्रैप: पुलिस की कई टीमें इस मामले को सुलझाने में लगा दी गई और टेक्निकल सर्विलांस और छानबीन के आधार पर दोनों आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, यूपी पुलिस की मदद से लड़की और उसके दोस्त को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आधी रात को ट्रैप कर लिया गया. पकड़े गए दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जिससे पता चल पाएगा कि इन्होंने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया.
ये भी पढ़े : गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाला दलाल गिरफ्तार, आरोपी का UP से है संबंध