ETV Bharat / bharat

PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार - Etv bharat delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 FIR दर्ज करते हुए 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 9:49 AM IST

नई ‍ दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों पर मोदी विरोधी नारे लिखे थे, जिन्हें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पार्कों, बाजारों और कॉलोनियों की दीवारों पर चिपकाया गया था.

दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पोस्‍टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस की डीटेल्‍स नहीं थीं. प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सभी एफआईआर दर्ज हुई हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकली एक वैन को इंटरसेप्‍ट किया गया है. कुछ पोस्‍टर्स सीज किए गए हैं और गिरफ्तारियां हुईं हैं.

  • Delhi Police registered 100 FIRs while 06 people were arrested for objectionable posters incl those against PM Narendra Modi across city. Posters didn't have details of the printing press. FIR filed under sections of Printing Press Act & Defacement of property Act: Special CP…

    — ANI (@ANI) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है कि ये पोस्टर किसके कहने पर लगाए गए और इनका मकसद क्या था. दिल्ली पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उनसे यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि पोस्टर लगाने के पीछे आम आदमी पार्टी या किन्हीं अन्य विपक्षी दलों के किन नेताओं का हाथ है.

  • मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️

    इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी?

    PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

    एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? pic.twitter.com/RLseE9Djfq

    — AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं थी, इसलिए पुलिस का शक पहले ही गहरा हो गया था कि यह गुमनाम पोस्टर किसी राजनीतिक दल द्वारा या उनके नेताओं की शह पर लगाए गए हैं. जब भी कोई पोस्टर छपवाया जाता है तो उस पर प्रिंटिंग प्रेस का पूरा विवरण दर्ज होता है, ताकि जरूरत पड़ने पर यह पता किया जा सके कि ये पोस्टर कहां छपाए गए हैं, लेकिन जब कोई दुर्भावना पूर्ण तरीके से ऐसा करता है तो उस पर प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं डालते हैं ताकि पोस्टर छपवाने वाले तक पुलिस आसानी से पहुंच न सके.

ये भी पढ़ें: Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

नई ‍ दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों पर मोदी विरोधी नारे लिखे थे, जिन्हें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पार्कों, बाजारों और कॉलोनियों की दीवारों पर चिपकाया गया था.

दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पोस्‍टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस की डीटेल्‍स नहीं थीं. प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सभी एफआईआर दर्ज हुई हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकली एक वैन को इंटरसेप्‍ट किया गया है. कुछ पोस्‍टर्स सीज किए गए हैं और गिरफ्तारियां हुईं हैं.

  • Delhi Police registered 100 FIRs while 06 people were arrested for objectionable posters incl those against PM Narendra Modi across city. Posters didn't have details of the printing press. FIR filed under sections of Printing Press Act & Defacement of property Act: Special CP…

    — ANI (@ANI) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है कि ये पोस्टर किसके कहने पर लगाए गए और इनका मकसद क्या था. दिल्ली पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उनसे यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि पोस्टर लगाने के पीछे आम आदमी पार्टी या किन्हीं अन्य विपक्षी दलों के किन नेताओं का हाथ है.

  • मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️

    इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी?

    PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

    एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? pic.twitter.com/RLseE9Djfq

    — AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
दरअसल, पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं थी, इसलिए पुलिस का शक पहले ही गहरा हो गया था कि यह गुमनाम पोस्टर किसी राजनीतिक दल द्वारा या उनके नेताओं की शह पर लगाए गए हैं. जब भी कोई पोस्टर छपवाया जाता है तो उस पर प्रिंटिंग प्रेस का पूरा विवरण दर्ज होता है, ताकि जरूरत पड़ने पर यह पता किया जा सके कि ये पोस्टर कहां छपाए गए हैं, लेकिन जब कोई दुर्भावना पूर्ण तरीके से ऐसा करता है तो उस पर प्रिंटिंग प्रेस की डिटेल नहीं डालते हैं ताकि पोस्टर छपवाने वाले तक पुलिस आसानी से पहुंच न सके.

ये भी पढ़ें: Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

Last Updated : Mar 22, 2023, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.