नई दिल्ली: ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में लगी भीषण आग की सूचना के बाद मौके पर फायर की 17 गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. आग की सूचना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे मिली, जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर फायर की गाड़ियां पहुंची. जहां आग लगी थी, वहां कपड़े का गोदाम है.
फायर अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना सुबह करीब 4 बजे मिली, जिसमें बताया गया कि ओखला फेस-2 के हरकेश नगर स्थित संजय कॉलोनी में आग लगी है. इसके बाद मौके पर 17 फायर की गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का कार्य जारी हुआ. फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. मौके पर फायर की टीम मौजूद हैं, जो कुलिंग का काम कर रही है. जानकारी के अनुसार कपड़े/कॉटन के गोदाम में आग लगी थी. पहले आग बेसमेंट में लगी थी और फिर आग ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई.
इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - बेंगलुरु में झुकी हुई इमारत गिरी