नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी अरुण पिल्लई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को 7 दिन की ED की रिमांड पर भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि पिल्लई जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं ऐसे में उन्हें 7 दिन की हिरासत चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने अपील को स्वीकार कर लिया. पिलाई को 13 मार्च को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. शराब घोटाले में ED की यह 11वीं गिरफ्तारी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी अरुण पिल्लई को सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. मंगलवार को राउस एवेन्यू कोर्ट स्थित विशेष न्यायाधीश एनके नागपाल की कोर्ट में पेश किया. जहां रिमांड की मांग की. पिलाई की तरफ से विरोध किया गया, लेकिन कोर्ट ने ED की दलीलों से सहमत होते हुए रिमांड पर भेज दिया.
ED ने चार्जशीट में बताया मुख्य पार्टः ED की चार्जशीट में साउथ ग्रुप का जिक्र है. जिसमें बुची बाबू, अभिषेक बोईंपल्ली, वाईएसआर कांग्रेस के सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता और तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता का भी जिक्र है. ED का आरोप है कि एनी थाना और अरुण पिल्लई ने एमएलसी कविता को फायदा पहुंचाने का काम किया. पूरे साउथ ग्रुप का नेतृत्व अरुण पिल्लई कर रहे थे.
सिसोदिया से भी हुई पूछताछः आबकारी नीति मामले में अब तक प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 11 गिरफ्तारियां की हैं. जबकि, सीबीआई ने 4 गिरफ्तारियां की हैं. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए 4 में से 3 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए 11 में से किसी भी व्यक्ति को अभी तक जमानत नहीं मिली है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को भी मनीष सिसोदिया और उनके पीए से तिहाड़ जेल में पूछताछ की. अंदेशा है कि ED सिसोदिया को पूछताछ के दौरान जेल से गिरफ्तार कर सकती है.