नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) आज आगामी चुनावों में ईवीएम (EVM) पर रोक लगाने और बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग को लेकर सुनवाई कर सकता है. हाई कोर्ट में वकील सीआर जया सुकिन ने याचिका दायर की है. इस याचिका में आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की बात कही गई है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
दिल्ली हाईकोर्ट इस याचिका को 16 जुलाई को सुनवाई के लिए तैयार हुआ था. 3 अगस्त यानी आज सुनवाई का निर्देश दिया था. चुनावों से संबंधित यह याचिका वकील सीआर जया सुकिन ने दायर की है. इसमें कहा गया है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराना जरूरी हैं. भारत में ईवीएम ने बैलेट पेपर की जगह ले ली है, लेकिन दुनिया के कई देशों में चुनाव बैलेट पेपर से ही हो रहे हैं.
पढ़ें : HC ने पूछा: क्या कोविड-19 टीके की तीसरी या बूस्टर खुराक की आवश्यकता होगी
याचिका में कहा गया है कि अमेरिका, जापान, जर्मनी और दूसरे देशों ने ईवीएम को खारिज करते हुए बैलेट पेपर पर अपना भरोसा जताया है. ईवीएम को हैक करने की संभावना होती है. जबकि बैलेट पेपर से चुनाव में ऐसी कोई आशंका नहीं है. संविधान की धारा 324 के तहत कहा गया है कि निर्वाचन आयोग की ओर से संपन्न कराए गए चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों और वो मतदाताओं की राय प्रदर्शित करें.