ETV Bharat / bharat

Delhi High Court ने संजय सिंह की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को - MP Sanjay Singh

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. साथ ही जांच से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की है.

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड को चुनौती दी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने ईडी से संजय सिंह की जांच से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की. साथ ही कोर्ट ने 17 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई तय की है. इससे पहले शुक्रवार सुबह संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज ही सुनवाई की बात कही थी.

दरअसल संजय सिंह को शुक्रवार दोपहर ढाई बजे राउज एवेन्यू कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कोर्ट रूम में जाते हुए संजय सिंह बोले ये इंडिया के नहीं अडानी के प्रधानमंत्री हैं. अडानी के घोटालों की जांच कब होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अडानी के घोटाले पर मैंने जो शिकायत की थी, उस पर‌ तो ईडी की जांच नहीं हुई. इसपर कोर्ट ने उन्हें कहा अगर आप राजनीतिक बयान देंगे तो आपकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी. अगर केस से संबंधित कुछ कहना है तो कहिए. यहां मोदी और‌ अडानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए.

इसके बाद विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. संजय सिंह ने कोर्ट से जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगी, जिनमें से ज्यादातर किताबें समाजवाद के जनक डॉक्टर राममनोहर लोहिया की हैं. इन किताबों में महात्मा गांधी की सत्य से मेरे प्रयोग, डॉ. राममनोहर लोहिया की विद्यार्थी और राजनीति, भारत विभाजन के अपराधी सहित कई किताबें शामिल हैं. गौरतलब है कि चार अक्टूबर की देर शाम दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड को चुनौती दी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने ईडी से संजय सिंह की जांच से संबंधित रिपोर्ट भी तलब की. साथ ही कोर्ट ने 17 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई तय की है. इससे पहले शुक्रवार सुबह संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए आज ही सुनवाई की बात कही थी.

दरअसल संजय सिंह को शुक्रवार दोपहर ढाई बजे राउज एवेन्यू कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. कोर्ट रूम में जाते हुए संजय सिंह बोले ये इंडिया के नहीं अडानी के प्रधानमंत्री हैं. अडानी के घोटालों की जांच कब होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अडानी के घोटाले पर मैंने जो शिकायत की थी, उस पर‌ तो ईडी की जांच नहीं हुई. इसपर कोर्ट ने उन्हें कहा अगर आप राजनीतिक बयान देंगे तो आपकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होगी. अगर केस से संबंधित कुछ कहना है तो कहिए. यहां मोदी और‌ अडानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए.

इसके बाद विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. संजय सिंह ने कोर्ट से जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगी, जिनमें से ज्यादातर किताबें समाजवाद के जनक डॉक्टर राममनोहर लोहिया की हैं. इन किताबों में महात्मा गांधी की सत्य से मेरे प्रयोग, डॉ. राममनोहर लोहिया की विद्यार्थी और राजनीति, भारत विभाजन के अपराधी सहित कई किताबें शामिल हैं. गौरतलब है कि चार अक्टूबर की देर शाम दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें-AAP Protest: आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की रिहाई को लेकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें-संजय सिंह को जमानत ना मिलने पर बीजेपी का बयान, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कानून का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ ईडी का केस काफी मजबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.