ETV Bharat / bharat

दिल्ली हाईकोर्ट के सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी,अस्पताल में मौत - दिल्ली हाइकोर्ट के बाहर चली गोली

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग का एक मामला सामने आया है. गेट संख्या तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में किसी अन्य शख्स के हताहत होने की सूचना नहीं है.

delhi high court firing
delhi high court firing
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग का एक मामला सामने आया है. गेट संख्या तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में किसी अन्य शख्स के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे घटनाक्रम को लेकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट के गेट संख्या तीन के पास सुबह लगभग 10:15 बजे गोली चलने की आवाज आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जवान को घायल अवस्था में पाया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम टिंकू राम है, जो राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) की आठवीं बटालियन में काम करता था. वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. छुट्टी से लौटने के बाद वह सुबह 9:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था. उसकी ड्यूटी कोर्ट के गेट संख्या-3 की सुरक्षा में लगी हुई थी. यहां पर उसने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर

पुलिस ने फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले को लेकर पुलिस टीम उसके परिवार से संपर्क कर रही है. पूरे घटनाक्रम को लेकर तिलक मार्ग थाना पुलिस छानबीन कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने घरेलू कलह के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाए जाने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के बीच वकील को आया फोन, कहा- कोर्ट से निकल जाएं बाहर

हालांकि, जवान की खुदकुशी के बाद कोर्ट की कार्य़वाही बाधित नहीं हुई. जजों ने कोर्ट की कार्यवाही जारी रखी. घटना के बाद डीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंच गए. मामले की हर पहलूओं से जांच की जा रही है. बता दें कि कोर्ट परिसर में फायरिंग की लगातार घटनायें सामने आ रही हैं. हाल ही में 24 सिंतबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हथियार बंद बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें गोगी की मौत हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश भी मारे गए थे. इसके बाद 28 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें-Rohini Court shootout: कुख्यात गैंगस्टर की हत्या के बाद बढ़ाई गई रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

वहीं, इस मामले पर नई दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि जानकारी मिली है कि हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी के एक सिपाही ने सर्विस हथियार से आत्महत्या कर ली है. मृतक की उम्र 30 साल है. वह छुट्टी से लौटने के बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी पर आया था.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर ही सभी कोर्ट में हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-बार काउंसिल

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर फायरिंग का एक मामला सामने आया है. गेट संख्या तीन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में किसी अन्य शख्स के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे घटनाक्रम को लेकर छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट के गेट संख्या तीन के पास सुबह लगभग 10:15 बजे गोली चलने की आवाज आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जवान को घायल अवस्था में पाया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम टिंकू राम है, जो राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (RAC) की आठवीं बटालियन में काम करता था. वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था. छुट्टी से लौटने के बाद वह सुबह 9:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था. उसकी ड्यूटी कोर्ट के गेट संख्या-3 की सुरक्षा में लगी हुई थी. यहां पर उसने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर

पुलिस ने फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले को लेकर पुलिस टीम उसके परिवार से संपर्क कर रही है. पूरे घटनाक्रम को लेकर तिलक मार्ग थाना पुलिस छानबीन कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने घरेलू कलह के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाए जाने की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के बीच वकील को आया फोन, कहा- कोर्ट से निकल जाएं बाहर

हालांकि, जवान की खुदकुशी के बाद कोर्ट की कार्य़वाही बाधित नहीं हुई. जजों ने कोर्ट की कार्यवाही जारी रखी. घटना के बाद डीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंच गए. मामले की हर पहलूओं से जांच की जा रही है. बता दें कि कोर्ट परिसर में फायरिंग की लगातार घटनायें सामने आ रही हैं. हाल ही में 24 सिंतबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हथियार बंद बदमाशों ने गोली चला दी. इसमें गोगी की मौत हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश भी मारे गए थे. इसके बाद 28 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें-Rohini Court shootout: कुख्यात गैंगस्टर की हत्या के बाद बढ़ाई गई रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

वहीं, इस मामले पर नई दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि जानकारी मिली है कि हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी के एक सिपाही ने सर्विस हथियार से आत्महत्या कर ली है. मृतक की उम्र 30 साल है. वह छुट्टी से लौटने के बाद बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी पर आया था.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर ही सभी कोर्ट में हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-बार काउंसिल

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.