ETV Bharat / bharat

सुशील कुमार की मां की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई कल - सनसनीखेज रिपोर्टिंग को रोकने

हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की मां और कानून की छात्रा की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.

सुशील कुमार की मां की याचिका
सुशील कुमार की मां की याचिका
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:36 PM IST

Updated : May 27, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: हाईकोर्ट ने सुशील कुमार की मां और कानून की छात्र की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.

बता दें कि सुशील कुमार को पहलवान सागर हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस सागर मर्डर केस को लेकर सुशील कुमार से पूछताछ करेगी.

पढ़ेंः आचार्य बालकृष्ण का डॉक्टरों को चैलेंज, कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में सुशील कुमार की मां ने याचिका दायर कर आरोपी के अधिकार को देखते हुए आपराधिक मामलों में रिपोर्टिंग के लिए मानक नियम बनाने, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने और पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ सनसनीखेज रिपोर्टिंग को रोकने की मांग की है. इस याचिका की सुनवाई आज किये जाने पर संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई कल करेगा.

इस मामले का बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया. इस पर पीठ ने इस मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की अनुमति दी.

यह याचिका कानून के एक छात्र ने दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के कारण 23 वर्षीय पहलवान की मौत के सिलसिले में कुमार के खिलाफ चल रहे मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग से कुमार का करियर और साख खराब हो रही है.

दिल्ली की एक अदालत ने साथी पहलवान की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 23 मई को कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

कुमार और उनके साथियों ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में चार और पांच मई की दरम्यानी रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. बाद में चोट के कारण सागर की मौत हो गई थी.

कुमार को सह-आरोपी अजय के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दो बार ओलंपिक पद जीत चुके कुमार करीब तीन हफ्तों तक फरार रहे.

नई दिल्ली: हाईकोर्ट ने सुशील कुमार की मां और कानून की छात्र की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.

बता दें कि सुशील कुमार को पहलवान सागर हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस सागर मर्डर केस को लेकर सुशील कुमार से पूछताछ करेगी.

पढ़ेंः आचार्य बालकृष्ण का डॉक्टरों को चैलेंज, कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में सुशील कुमार की मां ने याचिका दायर कर आरोपी के अधिकार को देखते हुए आपराधिक मामलों में रिपोर्टिंग के लिए मानक नियम बनाने, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने और पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ सनसनीखेज रिपोर्टिंग को रोकने की मांग की है. इस याचिका की सुनवाई आज किये जाने पर संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई कल करेगा.

इस मामले का बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष उल्लेख किया गया. इस पर पीठ ने इस मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की अनुमति दी.

यह याचिका कानून के एक छात्र ने दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के कारण 23 वर्षीय पहलवान की मौत के सिलसिले में कुमार के खिलाफ चल रहे मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग से कुमार का करियर और साख खराब हो रही है.

दिल्ली की एक अदालत ने साथी पहलवान की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए 23 मई को कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

कुमार और उनके साथियों ने यहां छत्रसाल स्टेडियम में चार और पांच मई की दरम्यानी रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. बाद में चोट के कारण सागर की मौत हो गई थी.

कुमार को सह-आरोपी अजय के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दो बार ओलंपिक पद जीत चुके कुमार करीब तीन हफ्तों तक फरार रहे.

Last Updated : May 27, 2021, 2:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.