नई दिल्ली: मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रहे अधिकारी को दिल्ली सरकार ने नोटिस भेजा है. साथ ही सोमवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर से सारा कामकाज वापस ले लिया है. उनके सभी काम अब विभाग के एडिशनल डायरेक्टर देखेंगे. ये एडिशनल डायरेक्टर सीधे सतर्कता विभाग के सचिव को रिपोर्ट करेंगे.
विशेष सचिव राजशेखर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के जीर्णोद्धार में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे हैं. BJP का आरोप है कि पुराने सीएम आवास को तोड़कर परिसर में एक नया आलीशान बंगला तैयार किया गया है. जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं. आरोप यह भी है कि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर पर्यावरण नियमों का भी उल्लंघन किया गया है और बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा गया है. राजशेखर LG के आदेश पर इसी मामले की जांच कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 संविधान में एक अस्थायी प्रावधान था: अमित शाह
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जारी किया नोटिसः दिल्ली सरकार के सतर्कता मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजशेखर के खिलाफ जबरन वसूली रैकेट चलाने और प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप लगाते हुए उनको नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा है कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जरूरत है. इसलिए अधिकारी को सौंपे गए सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
बता दें, राजशेखर दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश के खिलाफ भी जांच कर रहे हैं. उदित प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने जल बोर्ड कार्यालय अप्रिसर में स्थित ऐतिहासिक धरोहर को तोड़कर अपने लिए बंगला बनवाया था.