नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा राज्यों से पद्म अवार्ड्स के लिए मांगे गए सुझावों में दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों के नाम तय किए हैं. इसमें ILBS के वाइस चांसलर एस के सरीन, LNJP के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार और मैक्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ संदीप बुद्धिराजा का नाम भेजा गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. कुल 9427 लोगों ने 740 मेडिकल प्रोफेशनल से संबंधित सुझाव दिए थे. सभी लोग पैरामेडिकल और डॉक्टर स्टाफ थे, जिन्होंने कोरोना काल में शानदार काम किया. दिल्ली सरकार ने पहले ही तय किया था कि इस बार पद्म अवार्ड्स के लिए डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ से जुड़े लोगों ने नाम भेजे जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव जैसे तमाम अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा कि जो भी नाम चुने गए हैं उन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है.
इसे भी पढे़ें-हरिद्वार में अलर्ट : खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सभी घाट जलमग्न
केजरीवाल ने कहा कि दुनिया का पहला प्लाज्मा बैंक ILBS में शुरू किया गया रहा. डॉ सरीन ने पहले प्लाज्मा बैंक को शुरू करने में मदद की. पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लैब शुरू की. डॉ सुरेश कुमार ने LNJP का डायरेक्टर रहते हुए अपने अस्पताल में सबसे ज़्यादा मरीजों का इलाज कराया. मरीजों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा शुरू की.
इससे अलग, डॉ संदीप बुद्धिराजा ने नॉर्थ इंडिया के मरीजों का इलाज किया. देश का पहला प्लाज़्मा ट्रीटमेंट शुरू किया. ये सभी डॉक्टर सम्मान के पात्र है. सभी की तरफ से इन तीनों डॉक्टरों को बधाई.