ETV Bharat / bharat

दिल्ली में खुला पहला डॉग पार्क, जानिए क्या है खास - Delhi first dog park opens

दिल्ली में पहले डॉग पार्क का उद्घाटन हो गया है. यह पार्क उन पालतू डॉग्स के लिए है, जो किन्हीं वजहों से बाहर घूमने नहीं जा पाते और घर में रहकर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं.

Delhi first dog park opens
Delhi first dog park opens
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 12:14 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय राजधानी का पहला डॉग पार्क खुल गया है. यह पार्क उन पालतू डॉग्स के लिए है, जो किन्हीं वजहों से बाहर घूमने नहीं जा पाते और घर में रहकर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. बीते दिनों उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह द्वारा इस पार्क का उद्घाटन किया गया है और अब यह इलाके के डॉग्स के लिए मनपसंद जगह बन गई है.

पार्क में झूले, हरे रंग के पैच और कसरत के लिए प्लेट्स लगाये गए हैं. डॉग्स की आम आदतों के हिसाब से यहां ऐसे उपकरण लगाए गए हैं, जहां व खुश रह सकें. दिल्ली में अपनी तरह का यह पहला पार्क है. खास बात है कि इस पार्क में उन्हीं लोगों की एंट्री है जिनके पास कोई पालतू डॉग है.

दिल्ली में खुला पहला डॉग पार्क

नॉर्थ एमसीडी की करोल बाग सहायक उपायुक्त विशाखा यादव कहती हैं कि पालतू जानवरों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित हो, इसके लिए एक निर्बाध पंजीकरण काउंटर स्थापित किया गया है. यहां बीएसए के सहयोग से पूरे पार्क में खूबसूरत चित्र डॉग कैरीकेचर और पेंटिंग भी बनाई गई हैं. पार्क को इस तरह से विकसित करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली गई है और यह कोशिश की गई है कि यहां आने वाले लोगों के लिए अपने डॉग्स को घुमाने के लिए एक बेहतर वातावरण किया जा सके.

कोरोना काल में एक तरफ जहां आम लोग घरों में रहकर परेशान हो गए थे, तो वहीं दूसरी तरफ पालतू डॉग्स के लिए भी यह समय बहुत कठिन था. इस दौरान कई डॉग्स बीमारियों का शिकार हो गए थे. इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली के इलाकों में ऐसे पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई और यह पहली योजना फलीभूत हुई है.

पार्क में डॉग्स को लाने का कोई चार्ज नहीं है. रोजाना यहां नौ से पांच बजे तक डॉग्स को लाया जा सकता है. अब तक पार्क में कुल 18 लोग डॉग्स लेकर आ चुके हैं. आने वाले दिनों में इस संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- World Rabies Day पर 51 कुत्तों को लगाया टीका, पालकों को किया गया जागरूक

नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय राजधानी का पहला डॉग पार्क खुल गया है. यह पार्क उन पालतू डॉग्स के लिए है, जो किन्हीं वजहों से बाहर घूमने नहीं जा पाते और घर में रहकर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. बीते दिनों उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह द्वारा इस पार्क का उद्घाटन किया गया है और अब यह इलाके के डॉग्स के लिए मनपसंद जगह बन गई है.

पार्क में झूले, हरे रंग के पैच और कसरत के लिए प्लेट्स लगाये गए हैं. डॉग्स की आम आदतों के हिसाब से यहां ऐसे उपकरण लगाए गए हैं, जहां व खुश रह सकें. दिल्ली में अपनी तरह का यह पहला पार्क है. खास बात है कि इस पार्क में उन्हीं लोगों की एंट्री है जिनके पास कोई पालतू डॉग है.

दिल्ली में खुला पहला डॉग पार्क

नॉर्थ एमसीडी की करोल बाग सहायक उपायुक्त विशाखा यादव कहती हैं कि पालतू जानवरों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित हो, इसके लिए एक निर्बाध पंजीकरण काउंटर स्थापित किया गया है. यहां बीएसए के सहयोग से पूरे पार्क में खूबसूरत चित्र डॉग कैरीकेचर और पेंटिंग भी बनाई गई हैं. पार्क को इस तरह से विकसित करने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली गई है और यह कोशिश की गई है कि यहां आने वाले लोगों के लिए अपने डॉग्स को घुमाने के लिए एक बेहतर वातावरण किया जा सके.

कोरोना काल में एक तरफ जहां आम लोग घरों में रहकर परेशान हो गए थे, तो वहीं दूसरी तरफ पालतू डॉग्स के लिए भी यह समय बहुत कठिन था. इस दौरान कई डॉग्स बीमारियों का शिकार हो गए थे. इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली के इलाकों में ऐसे पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई और यह पहली योजना फलीभूत हुई है.

पार्क में डॉग्स को लाने का कोई चार्ज नहीं है. रोजाना यहां नौ से पांच बजे तक डॉग्स को लाया जा सकता है. अब तक पार्क में कुल 18 लोग डॉग्स लेकर आ चुके हैं. आने वाले दिनों में इस संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- World Rabies Day पर 51 कुत्तों को लगाया टीका, पालकों को किया गया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.