नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बीते दिन राशन की डोर स्टेप डिलीवरी वाली योजना पर रोक लगा दी थी. यह केजरीवाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी. इसके तहत, 25 मार्च से राशन लाभार्थियों के घरों तक राशन की डिलीवरी की जानी थी.
'आगे की कार्य योजना पर विचार'
केंद्र सरकार ने यह कहते हुए इसपर रोक लगा दी थी कि राशन की डिलीवरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत की जाती है और इसमें बदलाव नहीं किया का सकता. केंद्र की तरफ से इस पर रोक लगाए जाने के बाद अब इसे लेकर आगे की कार्ययोजना के लिए सीएम केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है.
पढ़ें- दिल्ली सरकार की योजना "राशन की डोर स्टेप डिलीवरी" पर केंद्र ने लगाई रोक
'मौजूद रहेंगे खाद्य-आपूर्ति मंत्री'
यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और आयुक्त शामिल होंगे. आपको बता दें कि केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री घर का राशन योजना पर रोक लगाए जाने के बाद बीती शाम दिल्ली सरकार ने हर सर्कल की राशन दुकानों पर राशन पहुंचाने का आदेश जारी किया था. जिसे पहले इस योजना के कारण रोका गया था.