नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हुई हैं. पक्ष- विपक्ष के नेता जन संवाद कर रहे हैं. जनता से लोक लुभावने वायदे कर रहे हैं. इन सब के बीच आरोप- प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है. इससे इतर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का किला फतह करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब के किसानों को दिल्ली की तर्ज पर मुआवजे देने की बात कही है. इसके लिये उन्होंने ट्वीट किया है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पंजाब के कई इलाकों में बेमौसम बरसात से किसानों की तैयार फसल खराब हो गई है. दिल्ली के किसानों को ₹50,000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दे रहे हैं. पंजाब के सीएम चन्नी से अपील करता हूं कि पंजाब के किसानों को भी उचित मुआवजा जल्द दें.
केजरीवाल की नजर आने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. उत्तराखंड दौरे के बाद केजरीवाल मंगलवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. आज वो अयोध्या में रामलला के शरण में पहुंचे हैं.
पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने किए रामलला के दर्शन, यूपी चुनाव को लेकर की बड़ी घोषणा