कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते बचा. दिल्ली के लिए 226 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने जा रहे एअर इंडिया के विमान का टायर फट गया. गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. हालांकि टैक्सीवे (taxiway) पर टायर फटने से विमान उड़ान नहीं भर सका.
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई. तेज आवाज के साथ टायर फट गया, जिसके बाद पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रकों को सूचित किया. 226 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को बाद में पार्किंग वे में वापस लाया गया.
उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों और केबिन क्रू सदस्यों को विमान से उतार दिया गया, जिसके बाद इंजीनियरों ने विमान की जांच की. एअर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि सभी तकनीकी मुद्दों का ध्यान रखने के बाद विमान ने लगभग साढ़े तीन बजे उड़ान भरी.
पढ़ें- एअर इंडिया ने काबुल की एकमात्र उड़ान रद्द की, अमेरिका-दिल्ली की दो उड़ानों का रास्ता बदला
विमान अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे देरी से उड़ा. उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी.