ETV Bharat / bharat

दिल्ली व आंध्र प्रदेश ने तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए रेलवे से मांगी मदद - कोरोना संक्रमित

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के बीच अब दिल्ली और आंध्र प्रदेश ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए भारतीय रेलवे से मदद मांगी है.

Delhi Delhi
Delhi
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि हमें अभी दिल्ली से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है और हम अभी इसकी योजना बना रहे हैं. हम संभवत: राउरकेला से ऑक्सीजन प्राप्त करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश ने ओडिशा से ऑक्सीजन ले आने के लिए कहा है. हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रकों को तैयार रखने के लिए कहा है और हमारे वैगन रैंप एनसीआर क्षेत्र में तैयार हो चुके हैं. रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन के लोड टैंकरों के साथ लखनऊ के लिए दूसरा विशेष ऑक्सीजन 13.50 बजे बोकारो से रवाना किया गया है और 24 अप्रैल की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है.

रेलवे ने बताया कि बुधवार को मप्र राज्य सरकार द्वारा राउरकेला व बोकारो से भोपाल तक ऑक्सीजन के परिवहन के लिए एक अनुरोध पत्र जारी किया था. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने बताया कि कुल 3816 कोविड देखभाल कोच राज्य सरकारों के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. यह अनुरोध के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अब तक 50 कोच (800 बेड) शकूर बस्ती और 25 कोच (400 बेड) दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर 21 कोच तैनात किए जा रहे हैं. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा ने कहा कि हम प्रति दिन 1,514 विशेष ट्रेनें, 5,387 उपनगरीय ट्रेनें और 947 यात्री ट्रेनें चला रहे हैं. कुल मिलाकर 70% ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित

शर्मा ने यह भी कहा कि अब तक लगभग 93,000 रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि रेलवे के 72 अस्पताल और 5,000 बेड उनकी देखभाल के लिए समर्पित हैं.

नई दिल्ली : एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि हमें अभी दिल्ली से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है और हम अभी इसकी योजना बना रहे हैं. हम संभवत: राउरकेला से ऑक्सीजन प्राप्त करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश ने ओडिशा से ऑक्सीजन ले आने के लिए कहा है. हमने दिल्ली सरकार से अपने ट्रकों को तैयार रखने के लिए कहा है और हमारे वैगन रैंप एनसीआर क्षेत्र में तैयार हो चुके हैं. रेलवे अधिकारी ने यह भी बताया कि ऑक्सीजन के लोड टैंकरों के साथ लखनऊ के लिए दूसरा विशेष ऑक्सीजन 13.50 बजे बोकारो से रवाना किया गया है और 24 अप्रैल की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है.

रेलवे ने बताया कि बुधवार को मप्र राज्य सरकार द्वारा राउरकेला व बोकारो से भोपाल तक ऑक्सीजन के परिवहन के लिए एक अनुरोध पत्र जारी किया था. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने बताया कि कुल 3816 कोविड देखभाल कोच राज्य सरकारों के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं. यह अनुरोध के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अब तक 50 कोच (800 बेड) शकूर बस्ती और 25 कोच (400 बेड) दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर 21 कोच तैनात किए जा रहे हैं. अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा ने कहा कि हम प्रति दिन 1,514 विशेष ट्रेनें, 5,387 उपनगरीय ट्रेनें और 947 यात्री ट्रेनें चला रहे हैं. कुल मिलाकर 70% ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-अभी और विकराल होगा कोरोना, 35 लाख लोग होंगे संक्रमित

शर्मा ने यह भी कहा कि अब तक लगभग 93,000 रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि रेलवे के 72 अस्पताल और 5,000 बेड उनकी देखभाल के लिए समर्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.