ETV Bharat / bharat

भूकंप के मद्देनजर आपदा से निपटने के लिए बनाए गए प्लान का दिखा असर, बिना वक्त गवाएं मौके पर पहुंची टीमें

एलजी की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में भूकंप के मद्देनजर आपदा से निपटने के लिए बनी योजना का असर मंगलवार आए महसूस किए गए भूकंप के झटके के दौरान देखने को मिला है.

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 9:09 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
वीडियो

नई दिल्ली : उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में भूकंप के मद्देनजर जो प्लान बना और संबंधित विभागों को अलर्ट करने को कहा गया था, इसका असर मंगलवार रात को दिखाई दिया. जब दिल्ली वालों ने भूकंप के झटके महसूस किए और दिल्ली के शकरपुर, जामिया नगर इलाके में इमारत की झुकने की भी सूचना मिली तो आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर अधिकारियों ने बिल्डिंग के हालात का जायजा लिया तो पाया कि सब कुछ ठीक है. उनमें रह रहे लोगों ने भी बाद में कहा कि उन्हें बिल्डिंग झुकने के एहसास हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इस तरह की मुस्तैदी ही ऐसे आपदा में दिखाने की सभी विभागों को हिदायत दी गई है.

  • पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूँ कि आप सभी सुरक्षित होंगे। https://t.co/7EPQ0XHh8s

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में भूकंप के मद्देनजर आपदा से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई थी. उसमें कई योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए थे.तुर्की और सीरिया में भूकंप से बिगड़े हालात और दिल्ली में आपदा से निपटने की तैयारियों पर चर्चा के बाद दिल्ली में इससे निपटने के प्लान पर चर्चा हुई थी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ओर से समय-समय पर गठित विभिन्न समितियों की सभी रिपोर्टों, सिफारिशों को संकलित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था. सीएम ने आपदाओं के वक्त और उसके बाद के प्रभावों के संबंध में दिल्ली सचिवालय और पुलिस जैसे सरकारी ऑफिस को भी लोगों के लिए उपयोग लायक बनाने की जरूरत को भी आवश्यक बताया.

  • Earthquake tremors felt in Delhi. Praying for everyone's safety.

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपदा से निपटने का प्लान: बैठक में पिछले दिनों तुर्की, सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति को देखते हुए यहां की तैयारियों का आकंलन किया गया. दिल्ली उच्चतम जोखिम वाली श्रेणी में चौथे पर है, ऐसे में आपदा के दौरान संभावित स्थिति का सामना करने के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहना चाहिए. उपराज्यपाल ने इसकी एक रूपरेखा भी तैयार की और इस पर समयबद्ध तरीके से काम शुरू करने के आदेश दिए हैं

राज्य आपदा राहत बल के गठन का निर्णय: नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी द्वारा प्रत्येक राज्यों को अपना राज्य आपदा राहत बल के गठन के निर्देश दिए गए थे. एहतियात के तौर पर भूकंप रोधी बिल्डिंग कोड के अनुसार दिल्ली के विशेष क्षेत्र और पुरानी दिल्ली के इलाके में सभी स्कूल, पुलिस थाना और दूसरे सरकारी ऑफिस और कमजोर इमारतों के रिट्रोफिटिंग के काम को शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake in North India: भूकंप से दहशत में लोग, इमारतों से निकले बाहर

दिल्ली में खुली जगहों की पहचान:आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक जिला और अनुमंडल के स्तर पर अस्पतालों की पहचान करना, आपात स्थिति में एंबुलेंस, फायर टेंडर और बचाव दलों के लिए पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संकरी गलियों को चौड़ा करना, रेलवे, टेलीफोन नेटवर्क के साथ संपर्क स्थापित करना , ताकि अन्य साधनों के बंद होने की स्थिति में संचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Earthquake in North India: उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

वीडियो

नई दिल्ली : उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में भूकंप के मद्देनजर जो प्लान बना और संबंधित विभागों को अलर्ट करने को कहा गया था, इसका असर मंगलवार रात को दिखाई दिया. जब दिल्ली वालों ने भूकंप के झटके महसूस किए और दिल्ली के शकरपुर, जामिया नगर इलाके में इमारत की झुकने की भी सूचना मिली तो आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर अधिकारियों ने बिल्डिंग के हालात का जायजा लिया तो पाया कि सब कुछ ठीक है. उनमें रह रहे लोगों ने भी बाद में कहा कि उन्हें बिल्डिंग झुकने के एहसास हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इस तरह की मुस्तैदी ही ऐसे आपदा में दिखाने की सभी विभागों को हिदायत दी गई है.

  • पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूँ कि आप सभी सुरक्षित होंगे। https://t.co/7EPQ0XHh8s

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में भूकंप के मद्देनजर आपदा से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई थी. उसमें कई योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए थे.तुर्की और सीरिया में भूकंप से बिगड़े हालात और दिल्ली में आपदा से निपटने की तैयारियों पर चर्चा के बाद दिल्ली में इससे निपटने के प्लान पर चर्चा हुई थी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी ओर से समय-समय पर गठित विभिन्न समितियों की सभी रिपोर्टों, सिफारिशों को संकलित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था. सीएम ने आपदाओं के वक्त और उसके बाद के प्रभावों के संबंध में दिल्ली सचिवालय और पुलिस जैसे सरकारी ऑफिस को भी लोगों के लिए उपयोग लायक बनाने की जरूरत को भी आवश्यक बताया.

  • Earthquake tremors felt in Delhi. Praying for everyone's safety.

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपदा से निपटने का प्लान: बैठक में पिछले दिनों तुर्की, सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति को देखते हुए यहां की तैयारियों का आकंलन किया गया. दिल्ली उच्चतम जोखिम वाली श्रेणी में चौथे पर है, ऐसे में आपदा के दौरान संभावित स्थिति का सामना करने के लिए सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहना चाहिए. उपराज्यपाल ने इसकी एक रूपरेखा भी तैयार की और इस पर समयबद्ध तरीके से काम शुरू करने के आदेश दिए हैं

राज्य आपदा राहत बल के गठन का निर्णय: नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी द्वारा प्रत्येक राज्यों को अपना राज्य आपदा राहत बल के गठन के निर्देश दिए गए थे. एहतियात के तौर पर भूकंप रोधी बिल्डिंग कोड के अनुसार दिल्ली के विशेष क्षेत्र और पुरानी दिल्ली के इलाके में सभी स्कूल, पुलिस थाना और दूसरे सरकारी ऑफिस और कमजोर इमारतों के रिट्रोफिटिंग के काम को शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake in North India: भूकंप से दहशत में लोग, इमारतों से निकले बाहर

दिल्ली में खुली जगहों की पहचान:आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक जिला और अनुमंडल के स्तर पर अस्पतालों की पहचान करना, आपात स्थिति में एंबुलेंस, फायर टेंडर और बचाव दलों के लिए पहुंच सुनिश्चित करने के लिए संकरी गलियों को चौड़ा करना, रेलवे, टेलीफोन नेटवर्क के साथ संपर्क स्थापित करना , ताकि अन्य साधनों के बंद होने की स्थिति में संचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Earthquake in North India: उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग

Last Updated : Mar 22, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.