नई दिल्ली: हवाई यात्रा (Air Travel) करने वाले लोगों के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली (Delhi Airport) एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों के फेसियल रिकॉग्निशन (Facial Recognition) के लिए एक ऐप 'डिजियात्रा (Digiyatra App)' की शुरुआत की है. इस ऐप के होने से यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री में होने वाली तमाम झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा. अभी इस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च हुआ है और जल्द ही इसे पूरी तरह से पेश किया जा सकता है.
डीजियात्रा परियोजना के तहत यात्री कागजरहित और संपर्करहित प्रक्रिया के जरिए हवाईअड्डे पर विभिन्न जांच बिंदुओं को पार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहचान साबित करने के लिए 'फेशियल फीचर' का उपयोग करना होगा जो बोर्डिंग पास से जुड़ेगा. एक बयान के अनुसार, डायल ने दिल्ली विमानतल के टर्मिनल-3 पर आवश्यक सुविधा स्थापित की है और डीजियात्रा परीक्षण भी कर लिए हैं. इस सुविधा का उपयोग करके करीब 20,000 यात्री सुगमता और सुरक्षा वाले अनुभव से गुजरे.
इसमें बताया गया कि इन यात्रियों ने अपने बायोमैट्रिक तथा अन्य विवरण अपनी उड़ान के लिए टर्मिनल-3 पर बने कियोस्क के जरिए दीं. अब यात्री ऐप के जरिए अपना पूरा विवरण देंगे जो सभी उड़ानों के लिए लागू हो सकेगा. DIAL ने कहा कि यह चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक पर आधारित बायोमीट्रिक इनेबल्ड सीमलेस ट्रैवल एक्सपीरियंस है. इसका लक्ष्य यात्रियों को बिना दिक्कतों के और बिना कागजातों के एयरपोर्ट पर एंट्री दिलाना है.
ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
अभी डिजियात्रा ऐप का इस्तेमाल करना पूरी तरह से यात्रियों की स्वेच्छा पर निर्भर है. जो यात्री इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रियों को आधार के डिटेल्स देने होंगे. इसके अलावा उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारियों के साथ एक सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी.
एजेंसी इनपुट