ETV Bharat / bharat

दिल्ली : सीएम केजरीवाल का एलान- जहां वोट, वहीं वैक्सीनेशन का इंतजाम - 30 लाख लोगों का अभी टीकाकरण नहीं

सीएम केजरीवाल ने कहा, आज से दिल्ली के 70 वार्ड के अंदर वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. दिल्ली में मोटे-मोटे तौर पर 280 वार्ड हैं. हर हफ्ते 70-70 वार्ड के अंदर से ये अभियान चलाया जाएगा. चार महीने के अंदर ये पूरा अभियान पूरा हो जाएगा.

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मतदान केंद्रों को टीकाकरण केंद्रों में बदला जाएगा और 'जहां वोट, वहां टीकाकरण' अभियान के तहत बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफ्रिंग में कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोग हैं, जिनमें से 27 लाख को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 30 लाख लोगों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है.

सीएम केजरीवाल का एलान.

पढ़ें- ट्विटर से लड़ाई के बजाए टीकाकरण पर ध्यान दे केन्द्र : राकांपा

उन्होंने कहा, हमने देखा है कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लोग नहीं आ रहे हैं और टीकों का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में करीब 280 वार्ड हैं. मंगलवार से बीएलओ 72 वार्ड के घरों में जाएंगे और टीकाकरण के लिए पात्रता रखने वाले लोगों की पहचान करेंगे तथा उन्हें मतदान केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भेजेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि मतदान केंद्र लोगों के घरों के नजदीक हैं, इसलिए उन्हें टीका लगवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा, सरकार ने लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए ई-रिक्शों की भी व्यवस्था की है.

पढ़ें- कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.06 लाख नए मामले, 2,427 मौतें

केजरीवाल ने बताया कि बीएलओ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नजदीक के मतदान केंद्रों पर टीकाकरण करवाने के लिए समय और तारीख बताएंगे. पांच दिन के चक्र में सभी पात्र लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, चार हफ्ते में सभी 280 वार्ड में यह प्रक्रिया की जाएगी और उसके बाद सरकार यह कह पाने में सक्षम हो सकती है कि सभी पात्र (45 वर्ष एवं अधिक) लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह का अभियान तीन महीने के बाद टीके की दूसरी खुराक के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने कहा, जब हमें 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिहाज से पर्याप्त मात्रा में टीके मिल जाएंगे तो हम इस आयुवर्ग के लोगों के लिए भी यही कार्यक्रम शुरू करेंगे.

(भाषा)

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मतदान केंद्रों को टीकाकरण केंद्रों में बदला जाएगा और 'जहां वोट, वहां टीकाकरण' अभियान के तहत बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफ्रिंग में कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोग हैं, जिनमें से 27 लाख को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 30 लाख लोगों का अभी टीकाकरण नहीं हुआ है.

सीएम केजरीवाल का एलान.

पढ़ें- ट्विटर से लड़ाई के बजाए टीकाकरण पर ध्यान दे केन्द्र : राकांपा

उन्होंने कहा, हमने देखा है कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लोग नहीं आ रहे हैं और टीकों का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में करीब 280 वार्ड हैं. मंगलवार से बीएलओ 72 वार्ड के घरों में जाएंगे और टीकाकरण के लिए पात्रता रखने वाले लोगों की पहचान करेंगे तथा उन्हें मतदान केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भेजेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि मतदान केंद्र लोगों के घरों के नजदीक हैं, इसलिए उन्हें टीका लगवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा, सरकार ने लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए ई-रिक्शों की भी व्यवस्था की है.

पढ़ें- कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.06 लाख नए मामले, 2,427 मौतें

केजरीवाल ने बताया कि बीएलओ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नजदीक के मतदान केंद्रों पर टीकाकरण करवाने के लिए समय और तारीख बताएंगे. पांच दिन के चक्र में सभी पात्र लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, चार हफ्ते में सभी 280 वार्ड में यह प्रक्रिया की जाएगी और उसके बाद सरकार यह कह पाने में सक्षम हो सकती है कि सभी पात्र (45 वर्ष एवं अधिक) लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी तरह का अभियान तीन महीने के बाद टीके की दूसरी खुराक के लिए चलाया जाएगा. उन्होंने कहा, जब हमें 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिहाज से पर्याप्त मात्रा में टीके मिल जाएंगे तो हम इस आयुवर्ग के लोगों के लिए भी यही कार्यक्रम शुरू करेंगे.

(भाषा)

Last Updated : Jun 7, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.