मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच राज्य में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र के गवर्नर बीएस कोशियारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि मुंबई के 86 अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया, जिनमें वह सहायक पुलिस निरीक्षक भी शामिल है, जिसने सचिन वाजे मामले में पूछताछ की थी. इन सबके बीच आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल कोशियारी से मिला और ज्ञापन सौंप दिया.
पढ़ें- मुंबई क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल, सरकार ने किए 86 तबादले
शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध खुफिया इकाई में वाजे के सहकर्मी एपीआई रियाजुद्दीन काजी को स्थानीय हथियार इकाई में भेज दिया गया है, जो कि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण विभाग है.
उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा के 65 अधिकारियों का तबादला किया गया है.