देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून के स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय 4 दिसंबर को तेलंगाना के तूप्रान में उस वक्त शहीद हो गए थे, जब वो पायलटों को प्रशिक्षण देने वाले विमान में उड़ान भर रहे थे. अभिमन्यु ने अपनी जान पर खेल कर विमान को गांव में गिरने से बचाया था. अब अभिमन्यु का अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार देहरादून लौट आया है.
4 दिसंबर को हुआ था प्लेन क्रैशः बता दें कि भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय देहरादून के जैंतनवाला में पिछले 35 साल से रह रहे थे. उनके परिवार में पिता और पत्नी भी सेना का हिस्सा हैं. बीती 4 दिसंबर को अभिमन्यु प्रशिक्षण देने वाले पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान को उड़ा रहे थे. तभी कुछ तकनीकी खराबी की वजह से विमान ने काम करना बंद कर दिया.
खुद जान गंवाकर कई लोगों की बचा गए: विमान रिहायशी इलाके के ठीक ऊपर था, लेकिन उन्होंने और उनके साथ बैठे सहयोगी पायलट ने विमान को ऐसी जगह पर ले जाकर उतारने की कोशिश की, जहां आबादी नहीं थी. इस कोशिश में दोनों पायलट तो शहीद हो गए, लेकिन कई लोगों की जिंदगी वो बचा गए. उनका विमान तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान नगर पालिका क्षेत्र के रवेली उपनगर में हादसे का शिकार हुआ था.
अभिमन्यु के पिता ने कही ये बातः अभिमन्यु के पिता अमिताभ भी सेना से ग्रुप कैप्टन रिटायर्ड हैं, वे बताते हैं कि उन्हें बताया गया है कि उनके बेटे ने बड़ी जांबाज तरीके से कई लोगों की जान बचाई है. बेटे ने अंतिम समय तक हालात पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो जमीन से इतना नजदीक आ चुके थे कि उन्हें इजेक्ट करने का मौका तक नहीं मिला. फिलहाल, इस मामले की जांच बैठा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः हैदराबाद के तूप्रान में विमान हादसा, दो पायलटों की गई जान
प्लेन उड़ाने में माहिर थे अभिमन्युः अभिमन्यु राय विमान चलाने में कितने माहिर और सीनियर थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो उन 9 पायलट में से एक थे, जो वीवीआईपी के प्लेन उड़ाते थे. साल 2022 में जब पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून आए थे, तब वो उनके साथ ही थे. इतना ही नहीं उप राष्ट्रपति और अन्य बड़े नेताओं के साथ भी वो ड्यूटी दे चुके है.
बिलख रही मां, दोस्त भी मायूस: देहरादून पहुंचे उनके पिता और माता दोनों टूट चुके हैं. बीते 11 दिनों से उनकी मां चित्रलेखा का रो-रो कर बुरा हाल है. उनकी मां नैनीताल की ही रहने वाली हैं. जबकि, पिता मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. अभिमन्यु की पत्नी अक्षिता राय भी हैदराबाद में फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं.
-
आज देहरादून में उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय जी के निजी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हुतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन… pic.twitter.com/a1UDPrO9gG
">आज देहरादून में उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय जी के निजी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 10, 2023
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हुतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन… pic.twitter.com/a1UDPrO9gGआज देहरादून में उत्तराखंड के वीर सपूत शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय जी के निजी आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) December 10, 2023
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हुतात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन… pic.twitter.com/a1UDPrO9gG
अभिमन्यु के शहीद होने की खबर देहरादून में लगते ही उनके घर में आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उनके घर पहुंचे थे. अभिमन्यु जब-जब छुट्टी पर अपने घर आते थे तो वो आस पास के लोगों से बेहद सादगी और अच्छे तरीके से मिलते थे. उनको याद कर आज भी उनके दोस्त और परिवार के लोग बेहद सदमे में हैं.