ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सपा-कांग्रेस पर करारा प्रहार, मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. रक्षा मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की.

Defense Minister Rajnath Singh's attack on SP-Congress
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सपा-कांग्रेस पर करारा प्रहार
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 1:46 AM IST

प्रतापगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. भाजपा के नेताओं ने उनको फूल-माला पहना कर स्वागत किया. रक्षा मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट देने की अपील की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में कहा कि गुंडे अब बाहर रहना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि जेल की दीवारों के अंदर रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की चर्चा मैंने कभी नहीं सुनी थी. बुलडोजर चलते मैंने सड़क पर देखा था. मैंने कहा की अगर बुलडोजर कम पड़े तो अगली बार और बुलडोजर खरीद लेना. जिन माफियाओं ने अपना महल खड़ा कर रखा था. उसको बुलडोजर से धराशायी करने का योगी ने फैसला किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,

राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये आपके खाते में पहुंच रहा है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि 100 पैसे ऊपर से भेजता हूं और 80 पैसे भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता है. केवल 15 पैसे ही लोगों तक ही पहुंचता है.

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री करिश्माई काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये भेजते हैं तो पूरा पैसा आपको अब मिलता है. हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं.

ये भी पढ़ें - Punjab Assembly Election 2022 : दूल्हा-दुल्हन की कई जोड़ियों ने शादी से पहले डाले वोट

प्रतापगढ़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. भाजपा के नेताओं ने उनको फूल-माला पहना कर स्वागत किया. रक्षा मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट देने की अपील की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में कहा कि गुंडे अब बाहर रहना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि जेल की दीवारों के अंदर रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर की चर्चा मैंने कभी नहीं सुनी थी. बुलडोजर चलते मैंने सड़क पर देखा था. मैंने कहा की अगर बुलडोजर कम पड़े तो अगली बार और बुलडोजर खरीद लेना. जिन माफियाओं ने अपना महल खड़ा कर रखा था. उसको बुलडोजर से धराशायी करने का योगी ने फैसला किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,

राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये आपके खाते में पहुंच रहा है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि 100 पैसे ऊपर से भेजता हूं और 80 पैसे भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाता है. केवल 15 पैसे ही लोगों तक ही पहुंचता है.

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री करिश्माई काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये भेजते हैं तो पूरा पैसा आपको अब मिलता है. हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की थी. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं.

ये भी पढ़ें - Punjab Assembly Election 2022 : दूल्हा-दुल्हन की कई जोड़ियों ने शादी से पहले डाले वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.