ETV Bharat / bharat

भारत दुनिया के टॉप 25 रक्षा निर्यातकों में शामिल, जल्द बनेगा दुनिया का नंबर वन- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सिंह ने कहा, 'भारत की शक्ति आज बढ़ी है. इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है, चाहे वह आईटी क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, व्यापार, रक्षा या अर्थव्यवस्था में हो. भारत इन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहे हैं. भारत क्रय शक्ति समता के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश है.'

defence minister rajnath singh
defence minister rajnath singh
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:52 PM IST

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Minister of Defence rajnath singh ) ने शुक्रवार को कहा कि कुछ साल पहले तक जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था. उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 महामारी नहीं होती, तो भारत की अर्थव्यवस्था 2024 तक पांच खरब (ट्रिलियन) अमेरीकी डॉलर हो जाती.

सिंह ने कहा, 'भारत की शक्ति आज बढ़ी है. इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है, चाहे वह आईटी क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, व्यापार, रक्षा या अर्थव्यवस्था में हो. भारत इन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहे हैं. भारत क्रय शक्ति समता के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश है.'

उन्होंने कहा, 'हम अगले कुछ वर्षों में 100 प्रतिशत साक्षरता दर भी हासिल करेंगे.' उन्होंने कहा कि पहले भारत पहले 'विदेशों से सब कुछ, यहां तक ​​कि छोटे हथियार भी आयात करता था', लेकिन अब देश दुनिया के शीर्ष 25 रक्षा निर्यातकों में से एक है.

पढ़ेंः केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान बोले- मोहम्मद अली जिन्ना की पाकिस्तान बनाने की मांग नाजायज थी



सिंह ने कहा, 'अभी कुछ साल पहले तक स्थिति ऐसी थी कि जब देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो भारत को कोई गंभीरता से नहीं लेता था.' उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत की संस्कृति सर्वोत्तम है. आप कहेंगे कि हर देश ऐसा ही कह रहा होगा. मैं आपको यह साबित करने के लिए 20-25 उदाहरण दे सकता हूं कि भारत की संस्कृति सबसे अच्छी संस्कृति (best culture of india) है.'

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Minister of Defence rajnath singh ) ने शुक्रवार को कहा कि कुछ साल पहले तक जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था. उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 महामारी नहीं होती, तो भारत की अर्थव्यवस्था 2024 तक पांच खरब (ट्रिलियन) अमेरीकी डॉलर हो जाती.

सिंह ने कहा, 'भारत की शक्ति आज बढ़ी है. इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है, चाहे वह आईटी क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, व्यापार, रक्षा या अर्थव्यवस्था में हो. भारत इन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा, 'हम अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहे हैं. भारत क्रय शक्ति समता के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश है.'

उन्होंने कहा, 'हम अगले कुछ वर्षों में 100 प्रतिशत साक्षरता दर भी हासिल करेंगे.' उन्होंने कहा कि पहले भारत पहले 'विदेशों से सब कुछ, यहां तक ​​कि छोटे हथियार भी आयात करता था', लेकिन अब देश दुनिया के शीर्ष 25 रक्षा निर्यातकों में से एक है.

पढ़ेंः केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान बोले- मोहम्मद अली जिन्ना की पाकिस्तान बनाने की मांग नाजायज थी



सिंह ने कहा, 'अभी कुछ साल पहले तक स्थिति ऐसी थी कि जब देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो भारत को कोई गंभीरता से नहीं लेता था.' उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत की संस्कृति सर्वोत्तम है. आप कहेंगे कि हर देश ऐसा ही कह रहा होगा. मैं आपको यह साबित करने के लिए 20-25 उदाहरण दे सकता हूं कि भारत की संस्कृति सबसे अच्छी संस्कृति (best culture of india) है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.