वाराणसी : रूस-यूक्रेन विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत चाहता है शांति कायम हो बातचीत से इसका निष्कर्ष निकालना चाहिए. युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, भारत यही चाहता है.
राजनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की. राजनाथ ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच तनातनी और युद्ध के मामले पर भारत ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. इस संबंध में भारत सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. इसके अलावा भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को बाहर निकालने की पहले से ही व्यवस्था की है. वहां पर ऐसी स्थिति है कि प्लेन लैंड नहीं कर पा रहा है. सरकार इस बात को लेकर काफी चिंतित है.
राजनाथ ने कहा कि हमने पहले ही वहां प्लेन भेजे थे, कुछ बच्चे वहां से आए हैं. लेकिन एक प्लेन वहां गया और वहां की स्थिति ठीक न होने की वजह से प्लेन लैंड नहीं कर पाया.
पढ़ें- यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा, 'व्याकुल न हों, जहां भी हैं, सुरक्षित रहें'
ये भी पढ़ें : यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद कैसे हैं हालात, देखिए सेटेलाइट तस्वीरें और वीडियो