ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्रालय के दफ्तर में अचानक पहुंचे राजनाथ सिंह, जानें फिर क्या हुआ - Ministry of Defence

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रायसीना हिल्स इलाके में साउथ ब्लॉक स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सिंह कार्यालय के विभिन्न खंडों में गए और वहां स्वच्छता, कामकाज के माहौल का जायजा लिया.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को रायसीना हिल्स इलाके में साउथ ब्लॉक स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कामकाज के माहौल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि सिंह कार्यालय के विभिन्न खंडों में गए और वहां स्वच्छता, कामकाज के माहौल का जायजा लिया तथा कर्मचारियों के साथ बातचीत की.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को जहां कहीं सुधार की जरूरत महसूस हुई, उसके लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव राजकुमार व मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे.

रक्षा मंत्रालय के दफ्तर में अचानक पहुंचे राजनाथ सिंह

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्स्पो का अगला संस्करण यह दिखाएगा कि भारत रक्षा अनुसंधान और विकास, उत्पादन और सेना के इस्तेमाल के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों को लागू कर क्या हासिल करने में सक्षम है.

पढ़ें : गुजरात में डिफेंस एक्स्पो में रक्षा अनसुंधान एवं विकास में उपलब्धि दिखाएगा भारत

उल्लेखनीय है कि गुजरात के गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च को भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा. इस एक्सपो के लेकर आयोजित राजदूतों की एक बैठक को सिंह ने संबोधित किया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह प्रदर्शनी सभी आधुनिक प्रौद्योगिकियों को एक छत के नीचे लेकर आएगी और एयरोस्पेस तथा रक्षा उद्योग में पक्षकारों को असंख्य अवसर उपलब्ध कराएगी. उन्होंने राजदूतों से कहा कि एक्स्पो में उनके देशों के भाग लेने से रक्षा क्षेत्र में 'परस्पर लाभप्रद संबंधों' का विकास होगा. उन्होंने कहा कि भारत परस्पर लाभप्रद सहयोगी आधार पर व्यापार करने के लिए खुला है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को रायसीना हिल्स इलाके में साउथ ब्लॉक स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कामकाज के माहौल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि सिंह कार्यालय के विभिन्न खंडों में गए और वहां स्वच्छता, कामकाज के माहौल का जायजा लिया तथा कर्मचारियों के साथ बातचीत की.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को जहां कहीं सुधार की जरूरत महसूस हुई, उसके लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव राजकुमार व मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे.

रक्षा मंत्रालय के दफ्तर में अचानक पहुंचे राजनाथ सिंह

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्स्पो का अगला संस्करण यह दिखाएगा कि भारत रक्षा अनुसंधान और विकास, उत्पादन और सेना के इस्तेमाल के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों को लागू कर क्या हासिल करने में सक्षम है.

पढ़ें : गुजरात में डिफेंस एक्स्पो में रक्षा अनसुंधान एवं विकास में उपलब्धि दिखाएगा भारत

उल्लेखनीय है कि गुजरात के गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च को भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा. इस एक्सपो के लेकर आयोजित राजदूतों की एक बैठक को सिंह ने संबोधित किया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह प्रदर्शनी सभी आधुनिक प्रौद्योगिकियों को एक छत के नीचे लेकर आएगी और एयरोस्पेस तथा रक्षा उद्योग में पक्षकारों को असंख्य अवसर उपलब्ध कराएगी. उन्होंने राजदूतों से कहा कि एक्स्पो में उनके देशों के भाग लेने से रक्षा क्षेत्र में 'परस्पर लाभप्रद संबंधों' का विकास होगा. उन्होंने कहा कि भारत परस्पर लाभप्रद सहयोगी आधार पर व्यापार करने के लिए खुला है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 25, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.