मुंबई : गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि की शिकायत के सिलसिले में अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई की एक अदालत में पेश हुई. इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ जारी वारंट रद्द कर दिया.
अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने रनौत को समन जारी करते हुए, एक मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था.
कंगना के वकील रिजवान सिद्दकी ने कहा कि अभिनेत्री के पेश नहीं हो पाने पर अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री के अदालत में मौजूद रहने पर गुरुवार को अदालत ने वारंट रद्द कर दिया.
पढ़ें- विजयवर्गीय बोले- पिछले चार दशकों से बंगाल में चल रहा राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला
अख्तर ने कंगना के खिलाफ उनके संबंध में कथित तौर पर झूठे बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए थे.
मुंबई पुलिस ने पिछले महीने अदालत को दी गई रिपोर्ट में कहा था कि प्रथम दृष्टया अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का मामला बनता है.