ETV Bharat / bharat

कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी के साथ खाया जहर, दोनों की मौत

पंजाब में लगातार कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बठिंडा के तलवंडी साबो अनुमंडल के गाहिलेवाला गांव में कर्ज से परेशान किसान चमकोर सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जहर खा लिया. हालांकि, चिकित्सकों ने बच्चे को तो बचा लिया. लेकिन चमकोर सिंह (45) और उनकी पत्नी हरदीप कौर की मौत हो गई.

Punjab farmer commits suicide
कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी के साथ खाया जहर
author img

By

Published : May 7, 2022, 1:27 PM IST

बठिंडा : पंजाब में लगातार कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बठिंडा के तलवंडी साबो अनुमंडल के गाहिलेवाला गांव में कर्ज से परेशान किसान चमकोर सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जहर खा लिया. हालांकि, चिकित्सकों ने बच्चे को तो बचा लिया. लेकिन चमकोर सिंह (45) और उनकी पत्नी हरदीप कौर की मौत हो गई. दरअसल, पति-पत्नी ने जहर खाने के बाद जब उन्होंने बच्चे को जहर देने की कोशिश की तो वह चिल्ला कर भाग गया. उसके चिल्लाने से ही और लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली. ग्रामीण उनको अस्पताल ले गए. लेकिन किसान दंपति को बचाया नहीं जा सका.

पढ़ें : जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, रविवार से पेड़ पर लटका है शव

पति-पत्नी दोनों की मौत: ग्रामीण किसान पति-पत्नी को इलाज के लिए तलवंडी साबो के एक निजी अस्पताल में ले आए जहां उनकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया लेकिन किसान की पत्नी की शुक्रवार को मौत हो गई और बाद में शनिवार को किसान चमकोर सिंह की भी मौत हो गयी. मृतक के भाई और रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक किसान कर्ज के कारण परेशान था इसलिए दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपने बेटे को जहर देने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया.

पढ़ें : व्यापारी ने दिया धोखा तो किसान ने लगाई फांसी, सदमे में भाई की मौत

किसान पर 8 लाख रुपये का कर्ज: मृतक किसान चमकोर सिंह के पास महज 3 एकड़ जमीन थी. उसके ऊपर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं का 8 लाख रुपये का कर्ज था. बताया जा रहा है कि उन संस्थाओं के लोग उसे परेशान कर रहे थे और कई बार उनके लोगों ने चमकोर सिंह के साथ मारपीट भी की थी. फिलहाल मृतक के परिजनों ने पूरी कर्जमाफी व मृतक किसान की आर्थिक मदद की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान और उसकी पत्नी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि किसान ने कर्ज के कारण आत्महत्या की है. धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बठिंडा : पंजाब में लगातार कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बठिंडा के तलवंडी साबो अनुमंडल के गाहिलेवाला गांव में कर्ज से परेशान किसान चमकोर सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जहर खा लिया. हालांकि, चिकित्सकों ने बच्चे को तो बचा लिया. लेकिन चमकोर सिंह (45) और उनकी पत्नी हरदीप कौर की मौत हो गई. दरअसल, पति-पत्नी ने जहर खाने के बाद जब उन्होंने बच्चे को जहर देने की कोशिश की तो वह चिल्ला कर भाग गया. उसके चिल्लाने से ही और लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली. ग्रामीण उनको अस्पताल ले गए. लेकिन किसान दंपति को बचाया नहीं जा सका.

पढ़ें : जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, रविवार से पेड़ पर लटका है शव

पति-पत्नी दोनों की मौत: ग्रामीण किसान पति-पत्नी को इलाज के लिए तलवंडी साबो के एक निजी अस्पताल में ले आए जहां उनकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया लेकिन किसान की पत्नी की शुक्रवार को मौत हो गई और बाद में शनिवार को किसान चमकोर सिंह की भी मौत हो गयी. मृतक के भाई और रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक किसान कर्ज के कारण परेशान था इसलिए दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपने बेटे को जहर देने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया.

पढ़ें : व्यापारी ने दिया धोखा तो किसान ने लगाई फांसी, सदमे में भाई की मौत

किसान पर 8 लाख रुपये का कर्ज: मृतक किसान चमकोर सिंह के पास महज 3 एकड़ जमीन थी. उसके ऊपर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं का 8 लाख रुपये का कर्ज था. बताया जा रहा है कि उन संस्थाओं के लोग उसे परेशान कर रहे थे और कई बार उनके लोगों ने चमकोर सिंह के साथ मारपीट भी की थी. फिलहाल मृतक के परिजनों ने पूरी कर्जमाफी व मृतक किसान की आर्थिक मदद की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान और उसकी पत्नी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि किसान ने कर्ज के कारण आत्महत्या की है. धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.