ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद और हिसार के इन गांवों में हो रही मौत, ग्रामीणों में डर का माहौल - गाजियाबाद कोरोना अपडेट

कोरोना महामारी अब शहरों की सीमा से आगे बढ़कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहर ढा रहा है. गाजियाबाद और हिसार के गांवों में कोरोना संबंधी मौतों से ग्रामीणों में डर का माहौल है.

शहरों की सीमा से निकल गांवों में पहुंचा कोरोना, ग्रामीणों में डर का माहौल
शहरों की सीमा से निकल गांवों में पहुंचा कोरोना, ग्रामीणों में डर का माहौल
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:15 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:38 PM IST

गाजियाबाद/हिसार : शहरी क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाने के बाग कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर पसार रहा है. गांवों में बढ़ते कोरोना के कहर से लोगों में डर का माहौल है और लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में बीते 1 महीने के अंदर बीमारी और कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है.

मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर

सीकरी कलां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा ने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर गांव में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई. वहीं बाकी लोगों की मौत बुखार और सांस लेने की समस्या के चलते हुई है. वहीं कई लोगों ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह लोग घर पर ही रहकर लोकल डॉक्टरों की सलाह पर दवाई ले रहे थे.

प्रशासन के सहयोग से गांव को किया जा रहा है लगातार सैनिटाइज

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में इन मौतों के बाद लगातार गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसमें उनको प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. गांववासियों से साफ सफाई और समाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है, जिससे की गांव में कोरोना संक्रमण न फैले.

मरने वाले अधिकतर 70 वर्ष से अधिक के

वहीं हरियाणा में हिसार जिले के गांव खेदड़ में एक दिन में सात लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को सैनेटाइज करने की अपील की है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर लोगों की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है.

हिसार जिले के गांव खेदड़ में बुखार के चलते एक ही दिन 7 लोगों की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था. जानकारों के अनुसार गांव खेदड़ में पिछले काफी दिनों से लगातार अधिक मौतें हो रही हैं. इन मौतों का कारण गांव के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : वैक्सीन सेंटर पहुंचे लाेगाें से कहा- 'यहां शादी समारोह चल रहा है'

गाजियाबाद/हिसार : शहरी क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाने के बाग कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर पसार रहा है. गांवों में बढ़ते कोरोना के कहर से लोगों में डर का माहौल है और लगातार सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में बीते 1 महीने के अंदर बीमारी और कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है.

मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर

सीकरी कलां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा ने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर गांव में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई. वहीं बाकी लोगों की मौत बुखार और सांस लेने की समस्या के चलते हुई है. वहीं कई लोगों ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह लोग घर पर ही रहकर लोकल डॉक्टरों की सलाह पर दवाई ले रहे थे.

प्रशासन के सहयोग से गांव को किया जा रहा है लगातार सैनिटाइज

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में इन मौतों के बाद लगातार गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसमें उनको प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. गांववासियों से साफ सफाई और समाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है, जिससे की गांव में कोरोना संक्रमण न फैले.

मरने वाले अधिकतर 70 वर्ष से अधिक के

वहीं हरियाणा में हिसार जिले के गांव खेदड़ में एक दिन में सात लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को सैनेटाइज करने की अपील की है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर लोगों की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है.

हिसार जिले के गांव खेदड़ में बुखार के चलते एक ही दिन 7 लोगों की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था. जानकारों के अनुसार गांव खेदड़ में पिछले काफी दिनों से लगातार अधिक मौतें हो रही हैं. इन मौतों का कारण गांव के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : वैक्सीन सेंटर पहुंचे लाेगाें से कहा- 'यहां शादी समारोह चल रहा है'

Last Updated : May 15, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.