जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में यूट्यूब एंकर इशिका शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत से हंड़कंप मचा है. इशिका शर्मा के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस शॉर्ट पीएम में यह बात सामने आई है कि इशिका के साथ मारपीट की गई और उसके मुंह और नाक को कपड़ा से दबाया गया. जिससे दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस खुलासे के बाद से पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
पुलिस ने जांच तेज की: पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पता चला कि जिस दिन घटना घटी. उस दिन इशिका और उसका भाई खाना लेने गए थे. जिस होटल में ये दोनों खाना लेने गए थे. पुलिस उस होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि घटना के दिन इशिका और उसके भाई के अलावा और कुछ लोग भी शामिल थे. जो लोग घटना के बाद से इशिका का मोबाइल और स्कूटी लेकर फरार हो गए हैं.
रविवार की रात इशिका ने मां से की थी बात: रविवार को इशिका ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी. उसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं है. रात 11 बजे इशिका की मां ने कोरबा से फोन लगा कर बेटी से जांजगीर के घर का हाल चाल जाना और सो गई. लेकिन सुबह सोमवार को जब पिता पत्रकार गोपाल शर्मा ने अपनी बेटी इशिका को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फिर बेटे को फोन किया तो उसने भी फोन नहीं उठाया. सोमवार सुबह 11 बजे चौकीदार गोपाल शर्मा के घर पहुंच कर देखा की सामने का गेट खुला है और कमरे के अंदर उसका बेटा सो रहा है कमरा का दरवाजा बाहर से बंद था जिसे खोल कर चौकीदार ने युवक को उठाया और दूसरे कमरे की छिटकनी खोल कर अंदर देखा तो वहां इशिका की लाश थी. उसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई.
कोरबा से इशिका शर्मा के माता पिता जांजगीर पहुंचे: बेटी की लाश मिलने की सूचना पर कोरबा से इशिका शर्मा के माता पिता जांजगीर पहुंचे. तब तक पुलिस ने भी जाँच शुरू कर दी थी और डॉग स्क्वायइड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने जाँच की. देर रात तक जांच चलने के कारण शव को घर में ही रखा गया और मंगलवार की सुबह पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया.
3 डाक्टर की टीम ने किया पोस्टमार्टम: इशिका के संदिग्ध मौत मामले में तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट और मुंह दबाने और दम घुटने से मौत की बात सामने आई है. पोस्ट मार्टम के बाद डाक्टर्स ने शार्ट पीएम पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस इस केस में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि वह केस को जल्द सुलझा लेगी.
भाई बहन से साथ एक और शख्स घर में रहता था: पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इशिका शर्मा और उसके भाई के साथ एक और युवक रहता था. जो इस घटना के बाद से फरार है. इसके अलावा घटना के बाद से इशिका और उसके भाई का मोबाइल और स्कूटी गायब है. जिसके कारण पुलिस को उस युवक पर शक है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस बीच गमगीन माहौल में इशिका शर्मा का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इशिका के पिता पत्रकार हैं. उनका नाम गोपाल शर्मा है. उन्होंने हाल ही में जांजगीर के सीतारामनगर में एक घर खरीदा था.