रायपुर : छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. शादी के दूसरे दिन नवविवाहित जोड़े की लाश कमरे में मिली थी. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर खुद मौत को गले लगाया है. लेकिन अब इस मामले में नई बात सामने आई है. स्टेशन के स्थानीय लोगों की माने तो मृतक आत्महत्या की फिराक में रेलवे स्टेशन आया था. जिसे रोका गया था. यह घटना शादी के एक दिन बाद की है.
कौन हैं मृतक : बता दें कि मृतक असलम और कहकशा बानो की शादी 19 फरवरी को हुई थी. 21 को रिसेप्शन था. उसी रात खून से सनी दोनों की लाश मिली. इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया. क्योंकि जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन नवविवाहित जोड़े का रिसेप्शन होने वाला था. परिजनों के अलावा परिचित रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचने शुरू हो गए थे. लेकिन इस दुःखद घटना की खबर लगते ही सब हैरान हो गए. फिलहाल एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला : यह मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. जहां संतोषी नगर निवासी असलम की19 फरवरी को राजा तालाब की रहने वाली युवती कहकशा बानो के साथ शादी हुई थी. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था, लेकिन एक ही समुदाय के होने की वजह से घरवालों की मर्जी से यह शादी हुई. मंगलवार को इनकी शादी का रिसेप्शन था. रिसेप्शन की तैयारी के लिए दूल्हा दुल्हन कमरे में गए. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ . दूल्हे ने चाकू से दुल्हन का गला रेत दिया. फिर खुद पर वार कर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- गुढ़ियारी में नाबालिग पर हमले का मामला गर्माया
पुलिस मामले की कर रही जांच : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ''टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी जिसमें असलम और कहकशा की 19 को शादी हुई थी. 21 तारीख को रिसेप्शन होना था. दोनों एक ही कमरे में थे. कमरा अंदर से बंद किया हुआ था. इसी बीच दोनों में विवाद हुआ. उसमें दूल्हे ने दुल्हन को मारा और खुद भी सुसाइड कर लिया. जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई है. उसकी जांच चल रही है कि वास्तव में कारण क्या था इस झगड़े का. पुलिस हर बिंदु को लेकर काम कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया लड़के के तरफ से लड़की पर पहला वार करना प्रतीत हो रहा है.''