ETV Bharat / bharat

सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव, हथिनी के मौत की वजह का खुलासा नहीं - सूरजपुर के प्रतापपुर

सूरजपुर के प्रतापपुर में रविवार को एक मादा हाथी का शव मिला Dead body of female elephant found in Surajpur. वन विभाग के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि हथिनी की मौत अन्य हाथियों के साथ संघर्ष में हुई है. वन विभाग ने हथिनी के शव का पोस्टमार्टम कराया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगी.Surajpur Forest investigating death of elephant

Dead body of female elephant found in Surajpur
मादा हाथी का शव
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 3:08 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर वन परिक्षेत्र में एक मादा हाथी का शव रविवार को मिला (Dead body of female elephant found in Surajpur). बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार को 35 हाथियों का झुंड देखा गया था. वन विभाग की टीम ने बताया कि "हथिनी की मौत किसी अन्य हाथी के साथ संघर्ष और लड़ाई में हुई है. प्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर में प्रतापपुर वन क्षेत्र इलाके के टुकुडांड गांव में एक मादा हाथी का शव मिला है. यह शव एक तालाब के किनारे पाया गया है. इस हथिनी की मौत हाथियों से लड़ाई में हुई है". ऐसी आशंका जताई जा रही है.(Surajpur Forest investigating death of elephant). लेकिन वन विभाग इस वजह को पुख्ता नहीं मान रहा है. अब पूरी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है

सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव

यह भी पढ़ें: जानिए क्या था सिहावा के श्रृंगी ऋषि और श्रीराम का नाता

हथिनी की मौत के बाद वन अधिकारी जांच में जुटे: हथिनी की मौत के बाद वन अधिकारी जांच में जुट गए हैं. मादा हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. हाथी का शव मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम और जानवरों के डाक्टरों को बुलाया गया. उसके बाद हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया गया.(surajpur latest news)

सूरजपुर वन क्षेत्र में घूम रहा हाथियों का बड़ा दल:सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में 35 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर नजर बनाए हुए हैं.अभी यह दल सूरजपुर के प्रतापपुर वन क्षेत्र इलाके में है.

सूरजपुर: सूरजपुर वन परिक्षेत्र में एक मादा हाथी का शव रविवार को मिला (Dead body of female elephant found in Surajpur). बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार को 35 हाथियों का झुंड देखा गया था. वन विभाग की टीम ने बताया कि "हथिनी की मौत किसी अन्य हाथी के साथ संघर्ष और लड़ाई में हुई है. प्रतापपुर वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर में प्रतापपुर वन क्षेत्र इलाके के टुकुडांड गांव में एक मादा हाथी का शव मिला है. यह शव एक तालाब के किनारे पाया गया है. इस हथिनी की मौत हाथियों से लड़ाई में हुई है". ऐसी आशंका जताई जा रही है.(Surajpur Forest investigating death of elephant). लेकिन वन विभाग इस वजह को पुख्ता नहीं मान रहा है. अब पूरी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है

सूरजपुर में मिला मादा हाथी का शव

यह भी पढ़ें: जानिए क्या था सिहावा के श्रृंगी ऋषि और श्रीराम का नाता

हथिनी की मौत के बाद वन अधिकारी जांच में जुटे: हथिनी की मौत के बाद वन अधिकारी जांच में जुट गए हैं. मादा हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा. हाथी का शव मिलने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम और जानवरों के डाक्टरों को बुलाया गया. उसके बाद हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया गया.(surajpur latest news)

सूरजपुर वन क्षेत्र में घूम रहा हाथियों का बड़ा दल:सूरजपुर के प्रतापपुर इलाके में 35 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर नजर बनाए हुए हैं.अभी यह दल सूरजपुर के प्रतापपुर वन क्षेत्र इलाके में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.