बीकानेर. असम से आई ट्रेन के बाथरूम में एक युवक का शव मिला है. बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची अवध-असम एक्सप्रेस रेलगाड़ी के बाथरूम में युवक का शव मिला. इस घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और जीआरपी और नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नयाशहर थाने के लालगढ़ चौकी के हेड कांस्टेबल गजानंद ने बताया कि बाथरूम अंदर से बंद था, जिसे खुलवा कर मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष सकती है. दरअसल, पुलिस को शव के करीब तीन-चार दिन पुराना होने की आशंका है, लेकिन सवाल यह है कि ट्रेन में शव के होने के बाद किसी और स्टेशन पर यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी. हालांकि, पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन उसके कपड़ों में मिले आधार कार्ड पर रणजीत सिंह लिखा हुआ है. पुलिस आधार कार्ड की पुष्टि कर रही है.
पढ़ें : अजमेर रामेश्वरम ट्रेन में वृद्ध साधु का मिला शव, हत्या की आशंका
जांच में जुटी पुलिस : फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके और पोस्टमार्टम करवाया जा सके. वहीं, पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है कि बाथरूम का गेट बंद था और अंदर ही युवक की मौत हुई तो शव से बदबू आने के कारण यात्रियों को पता कैसे नहीं चला.