नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19 in delhi) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. उप राज्यपाल अनिल बैजल (Governer Anil bajial) की अध्यक्षता में चल रही डीडीएमए (DDMA meeting) की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में अगले कुछ दिनों तक ग्रेप का येलो अलर्ट लेवल लागू रहने का फैसला हुआ. साथ ही आगे की पाबंदी बेड ऑक्यूपेंसी पर तय करने की बात कही गई है. बता दें कि यह मीटिंग वर्चुअल आयोजित की गई.
दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए डीडीएमए ((DDMA meeting) की बैठक में अगले कुछ दिनों तक ग्रेप का येलो अलर्ट (yellow alert) लागू रहेगा. इसके अलावा इस वर्चुअल मीटिंग में यह कहा गया है कि आने वाले दिनों में हॉस्पिटल में बेड्स की ऑक्यूपेंसी को देखते हुए पाबंदियों को लागू की जाएगी. साथ ही इस बैठक में कोविड-19 मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की गई है. बता दें कि ग्रेप के मुताबिक अगर लगातार दो दिन तक एक फीसदी से ज्यादा केस आते तो ग्रेप का येलो अलर्ट (Graded Action Response Plan) लागू किया जाता है.
बता दें कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रेवेन्यू मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एनसीडीसी के चेयरमैन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी मौजद थे. मालूम हो कि बैठक वर्चुअल आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मेट्रो व बसों में खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे लोग, डीडीएमए ने दी अनुमति
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगे : डीडीएमए