ETV Bharat / bharat

बूस्टर डोज़ के रूप में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन देने पर आज हो सकता है फैसला - nasal vaccine as a booster dose

भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मांगी थी. जिस पर आज होने वाली बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:10 AM IST

हैदराबाद: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच आज DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक (DCGI's Subject Expert Committee) होने वाली है. माना जा रहा है कि भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को लेकर इस बैठक से कोई बड़ा फैसला (intranasal COVID vaccine as a booster) आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली बैठक में बारत बायोटेक के प्रस्ताव पर चर्चा होना तय है, जिसके बाद इस मामले में बड़ा फैसला आ सकता है.

आज हो सकता है बड़ा फैसला
आज हो सकता है बड़ा फैसला

भारत बायोटैक ने कोविड-19 की नेजल वैक्सीन यानी नाक के जरिये दिए जाने वाले कोविड-रोधी टीके को बूस्टर डोज (nasal vaccine as a booster dose) के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था. ये बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी, जो वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. बीते दिनों भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Bharat Biotech intranasal Covid vaccine) की बूस्टर डोज के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मांगी थी. बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानैसल वैक्सीन को देना आसान होगा और इसमें संचरण को रोकने की क्षमता है. भारत बायोटेक कोवैक्सीन और BBV154 (भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन) के साथ चरण-2 का परीक्षण पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक के नाक से दिए जाने वाले कोविड टीके को दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी

हैदराबाद: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच आज DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक (DCGI's Subject Expert Committee) होने वाली है. माना जा रहा है कि भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को लेकर इस बैठक से कोई बड़ा फैसला (intranasal COVID vaccine as a booster) आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली बैठक में बारत बायोटेक के प्रस्ताव पर चर्चा होना तय है, जिसके बाद इस मामले में बड़ा फैसला आ सकता है.

आज हो सकता है बड़ा फैसला
आज हो सकता है बड़ा फैसला

भारत बायोटैक ने कोविड-19 की नेजल वैक्सीन यानी नाक के जरिये दिए जाने वाले कोविड-रोधी टीके को बूस्टर डोज (nasal vaccine as a booster dose) के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया था. ये बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी, जो वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. बीते दिनों भारत बायोटेक ने अपने इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Bharat Biotech intranasal Covid vaccine) की बूस्टर डोज के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मांगी थी. बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में बूस्टर खुराक के रूप में इंट्रानैसल वैक्सीन को देना आसान होगा और इसमें संचरण को रोकने की क्षमता है. भारत बायोटेक कोवैक्सीन और BBV154 (भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन) के साथ चरण-2 का परीक्षण पहले ही कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक के नाक से दिए जाने वाले कोविड टीके को दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.